जीजा ने साले की बेरहमी से पिटाई कर दी, बहन ने लगाई न्याय की गुहार
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर: जिले के बेवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सकरवारी की घटना जहां एक शादी कार्यक्रम में अजितेश दुबे, अश्मित दुबे पुत्र श्री जय प्रकाश दुबे को जयचंद पांडे उर्फ छेदी पुत्र कमलाकांत पांडे ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी। गले का चैन भी उन लोगों ने जबरन तोड़ दिया।किसी भी तरह वह जान बचाकर अकबरपुर पहुंचे और बेवाना थाने पर फोन करके न्याय की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि श्री जय प्रकाश दुबे निवासी दोस्तपुर रोड शांति नगर कॉलोनी ने अपनी बेटी शालू दुबे की शादी 2013 में रामपुर सकरवारी निवासी जयचंद पांडे उर्फ छेदी पुत्र कमलाकांत पांडे के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। परिवार वालों ने शादी में अपने हैसियत से बढ़कर दान दहेज भी दिया। शादी के बाद से ही लड़की को ससुराल वालों की तरफ से मारना पीटना लगा रहता था ,
लोक लाज के कारण लड़की ने कभी भी शिकायत नहीं की मायके पक्ष वालों ने 4 महीना पहले लड़की को अपने घर बुला लिया। शालू के पास एक बेटा भी है। शालू के भाई रामपुर सकरवारी अपने भांजे को लेकर एक कार्यक्रम में गए हुए थे जहां पर उसके जीजा और ससुर भी मौजूद थे और भांजे को देखकर जबरन अपनी ओर खींचने लगे, जब लड़की के भाई ने इसका विरोध किया तो बेरहमी से पिटाई कर दी।
पीड़ित ने कहा कि 112 नंबर यूपी पुलिस की सहायता लेना चाहा मगर आधा घंटे तक पुलिस सहायता पूरी तरह विफल रही। अकबरपुर कोतवाली पीड़ित ने न्याय की फरियाद लगाई तो बताया गया कि अपने घटनास्थल थाने पर मामला दर्ज करवाएं इस संबंध में थाना अध्यक्ष बेवाना ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही है।