बनारसी ज्वेलर्स ने ग्राहक को बेच दिया नकली सोना, शिकायत किया तो तोड़ दिया पैर
अंबेडकरनगरः चोरी ऊपर से सीना जोरी आपको बताते चलें कि शहजादपुर स्थित बनारसी ज्वेलर्स सर्राफ इस महंगाई के दौर पर अपने ग्राहकों कुछ इस तरह चूना लगा रहा है। शहजादपुर प्रतिष्ठित दुकानदारों ने फोन पर बताया कि इस व्यापारी की शिकायत एसपी कार्यालय तक व्यापार मंडल ने किया मगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई, कुछ मन बढ़ किस्म का दुकानदार है। इसने अपने ग्राहक को 7 लाख 50,000 रुपए का नकली जेवर दे दिया।
इस बात का भंडाफोड़ तो तब हुआ जब पैसे की जरूरत पड़ी और मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन लेने गया जहां पर गोल्ड चेक होने पर मुथूट फाइनेंस के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। ग्राहक को वहां पर पुलिस के हिरासत में भेजने की बात होने लगी ग्राहक ने तत्काल बनारसी ज्वेलर्स पर बात की कि आपने मुझे नकली सोना दे दिया बनारसी ज्वेलर्स ने बोला कि मुथूट फाइनेंस झूठ बोल रहा है। आपको जितनी पैसे की आवश्यकता हो आप आकर दुकान पर ले जाओ।
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर सोना या रुपये दिलाने की गुहार लगाई। सम्मनपुर के दुबखर परम गांव के डा. भूपेंद्र राव की हजपुरा के पास क्लीनिक है। आरोप है कि तीन माह पूर्व दोस्तपुर मार्ग स्थित बृजलाल बनारसी ज्वैलर्स की दुकान से उन्होंने साढ़े सात लाख रुपये के गहने तीन चार बार में खरीदे। पैसे की सख्त आवश्यकता पड़ी तो सोना लेकर मुत्थुट फाइनेंस कंपनी जा पहुंचे।
कंपनी के कर्मचारी ने सोना नकली होने की बात बताई तो उनके होश उड़ गए। सुनार ने सोने को असली बताते हुए बदले में पैसे देने की बात कही। पीड़ित फिर सुनार के पास पहुंचा तो उसने सोना लेकर पांच हजार रुपये वापस किए और बाकी रकम खाते में भेजने को कहा। दूसरे दिन फिर रुपया मांगने लगा, लेकिन सुनार ने उसे पहचानने से इन्कार कर दिया।
इस बीच शहजादपुर के रहने वाले पीड़ित के मित्र नितिन कुमार ने नकली सोना बताते हुए विरोध जताया तो उसे पीटा। उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई जिससे कि पांव टूट गया। तहरीर मिलने पर पुलिस सुनार को पकड़ कर थाने ले आई। सुनार पर ठोस कार्रवाई ना होने पर व्यापारियों में आक्रोश है।