दीवार फांदकर प्रेमी के घर पहुंची लड़की, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, बोली- शादी करो वरना...
छत्तीसगढ़ के कोरबा में शादी से इनकार करने पर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सामने आया है. दरअसल प्रेमिका बाकायदा दीवार फांदकर प्रेमी के घर पहुंची. इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ. लड़के के परिवार वालों ने लड़की के खिलाफ रामपुर पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की है. मामला बीते साेमवार का बताया जा रहा है. शिकायत के मुताबिक शादी से इनकार करने पर युवती ने फिल्मी स्टाइल में लड़के के घर में एंट्री मारी. लड़के के घर के पास दीवार फांदकर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया.
लड़के के परिजनों ने लड़की पर आरोप लगाया है कि वह घर के पास आकर कहती है कि मैं तुम लोगों को रेप के मामले में फंसा दूंगी. मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है, जहां युवक की मां ने शिकायत में बताया है कि हम इस लड़की के कारनामे से परेशान हैं. कुछ साल पहले उसकी दोस्ती मेरी बेटे से हुई थी. दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, मगर कुछ समय पहले लड़के को पता चला कि युवती का किसी और से भी संबंध है.
इस पर युवक ने उसे शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद से ही लड़की ने ये सब करना शुरू किया है. लड़की कई बार लड़के के घर के पास पहुंच चुकी है. एक बार तो वह सोसायटी के बाहर बने दीवार को फांदकर अंदर आ गई और घर के दरवाजे के बाहर रखे जूते चप्पल में ही कुछ छिड़कने लगी, जिसमें लड़की ये सब करते हुए नजर आ रही है.
युवक की मां ने बताया कि लड़की और समाज के लोग हम पर दबाव बना रहे हैं. कह रहे हैं कि उससे शादी करवा दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा, लेकिन मेरा बेटा राजी नहीं है. हम भी नहीं चाहते की ऐसी लड़की से शादी हो, लड़की हमारे घर के बाहर आकर तमाशा करती है. कहती है कि रेप के केस में फंसवा दूंगी.
वह भी शादी जबरदस्ती शादी करवाने के लिए दबाव बना रही है. उसने कई बार घर के बाहर आकर ये सब तमाशा किया है, जिससे हम प्रताडित हैं. इसके अलावा हमारे लड़के की शादी लगी थी. वहां जाकर भी लड़की ने तमाशा किया, जिससे शादी टूट गई. इसलिए हमने शिकायत की है. इधर रामपुर पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है.