चलती कार में लगी भीषण आग, चाचा-भतीजा जिंदा जले, सीट पर चिपककर रह गये शव
कोटा संभाग के बारां शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर आज भीषण हादसा हो गया. यहां एक कार पहले डिवाइडर से टकराई. उसके बाद उसमें भीषण आग (Massive fire) लग गई. इससे कार सवार चार लोगों में से एक मासूम बच्चे समेत 2 लोग अंदर ही जिंदा जल (People burnt alive) गए. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जिंदा जले दोनों लोग चाचा-भतीजा थे. आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शव सीट पर चिपक कर रह गये.
बारां पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि घटना सोमवार को शहर के बाइपास पर गजनपुरा स्तिथ हाड़ौती पैनोरमा के सामने हुई. यहां एक कार में अचानक आग लग गई. कार सीएनजी किट लगा हुआ था. कार जलती देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची. दमकल ने जब कार पर पानी डालना शुरू किया तो अंदर एक वयस्क व्यक्ति और मासूम बच्चा पूरी तरह से जले हुये नजर आए.
पूछताछ में सामने आया है कि कार सवार लोग कोटा के कंसुआ इलाके के रहने वाले हैं. वे बारां के फतेहपुर गांव के पास किसी शादी समारोह से भाग लेकर वापस कोटा लौट रहे थे. इसी दौरान पैनोरमा के सामने इनकी गाड़ी पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई. इसके चलते कार में आग लग गई और इसमें बैठे चार लोग चपेट में आ गए.
कार में आग लगने के बाद एक महिला और एक पुरुष तो जैसे-तैसे उसमें से निकल गए. लेकिन कांसुवा निवासी महेश चौधरी (38) और उसका डेढ़ साल का भतीजा अनिरुद्ध कार के भीतर ही रह गए. वे आग की लपटें तेज होने के कारण उसमें से बाहर नहीं निकल पाये. इसके कारण कार के अंदर ही जिंदा जल गए.
हादसे की सूचना पर बारां पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. फिलहाल घायल महिला और पुरुष का बारां जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मृतकों के जले अधजले शवों को कार से निकाल जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाये गये हैं. पुलिस ने हादसे के शिकार हुये लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया है.