फर्जी तीन तलाक के जाल ने ऐसा घेरा कि कई परिवार हो गए तबाह
आजमगढ/ सरायमीर : यह बिल्कुल सत्य है कि अगर किसी कानून का फायदा है तो उसका उतना ही नुकसान भी है। आज हम तीन तलाक से जुड़ी एक ऐसी ही सच्ची घटना बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
बता दें कि नन्दाव बाजार निवासी ललन उर्फ अयूब खान का परिवार इन दिनों फर्जी तलाक के मामले झेल रहा हैं । बड़े बेटे आशिफ ललन खान उनकी बेगम उजमा आसिफ खान ने अपना दुख बयान करते हुए कहा कि हमारा परिवार इन दिनों किसी का गलत साया पड़ गया हैं। हमारा परिवार उजड़ गया हैं, हर रोज हमें धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उल्टी सीधी बात करते है हम परेशान किया जा रहा है। उनकी मांग है कि सरकार उनके साथ इंसाफ करे।
मामला दरअसल यह है कि अमीर की पत्नी समा शेख ने अपने पति से कहा हमे तलाक चाहिए. लेकिन पति ने तलाक देने से मना कर दिया को पत्नी ने तलाक नही मिला पर फर्जी मुकदमा कर दिया. बता दे कि अमीर ललन खान बेगम समा शेख की सादी 2018 में हुई थी। उनके दो बच्चे है ।
समा शेख ने अपने जेठ व जेठानी व ससुर पर मारपीट व दहेज और अपने पति अमीर पर तलाक का मामला सरायमीर थाना में धारा ,आईपीसी की धारा 323 ,506, (मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों पर सुरक्षा अधिनियम 2019) (दहेज प्रतिबंध 1961) 3 व 4 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया हैं। ये मुकदमा समा के बड़े भाई सादाब ने सरायमीर थाने में दर्ज कराया हैं। आरोप है कि शब्बू व सादाब के घर में कई फर्जी तलाक हुए है ।
छोटा भाई सादाब शेख दोने ने अपने घर की कई लड़कियों को घर पर बैठा के रखा हैं। पुलिस की सूत्रों की माने तो सब्बू को बहुत मायाबी इंसान बताते है। उसने अपने स्वार्थ के चक्कर मे कुछ भी करने को तैयार रहा ,कईओ के परिवार में दखल दे कर बर्बाद कर दिये है,
वही पर समा की बड़ी बहन सबा शेख ने अपने पति नैयर उर्फ लड्डू के ऊपर खुद से रेप में मामले में मुकदमा दर्ज कराया था, आज सबा का पति नैयर जेल में है । नैयर की एक मोबाइल की दुकान थी अब उसका छोटा भाई चलता हैं। जब इस बारे में जानकारी चाही तो डर के मारे कुछ भी बताने से कतरा रहा था। उसका कहना हैं हम लोग अब कुछ नहीं बोलेंगे अगर कुछ कहे तो सब्बू हमको फंसा के जेल भेजवा देगा, कहता हैं हमारी पकड़ शासन प्रशासन में बहुत मजबूत है।
वही पर समा की बड़ी बहन की राजापुर सिकरौड में तलाक दे कर उस परिवार कई करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं सब्बू के परिवार वालो ने। शादाब व सब्बू प्लानिंग के तहत अमीर परिवार में ताल्लुक बनाकर शादी करवाते है। फिर तलाक के मुद्दे पर लड़के वालो को लोगो से परेशान करने लगते है
समा शेख ने अपने पति का तीन साल पहले उनके परिवार के लाइसेंसी असलहा का फोटो और पुराना वीडियो वायरल करा के जेल भेजवाने की तैयारी की थी । जब मामले को आजमगढ की पुलिस के संज्ञान में आया तो थाना सरायमीर को आदेश किया की जांच कर के रिपोर्ट लगाई जाए, अमीर के परिवार कहते है कि ये वीडियो 3 साल पुराना हैं। अमीर की बीबी उसको ब्लैक मेंल करती रहती थी । अपने ही पति का वीडियो बनाकर किया वायरल कराया, फिर तलाक की जिद शुरू की और फर्जी मुकदमा कराया ,पूरे परिवार को फंसाया की धमकी दी
ऐसे में सवाल उठता हैं तो क्या इस कानून का दुरुपयोग हो रहा हैं। अमीर का एक ऑडियो वाइरल हो रहा हैं। उसमे कह रहा हैं जब हमने तीन तलाक दिया ही नहीं तो मुकदमा कैसे लग गया, ये हमको फंसने साजिश की जा रही हैं उसी ऑडियो में अमीर अपनी पत्नी शमा शेख से कह रहा हैं हमें कानून पर पूरा भरोसा हैं। जो करते बने करो हमने तलाक नहीं दिया हैं। आज अमीर पुलिस के डर से घर छोड़कर भाग गया हैं। कही उसे गिरफ्तार न कर ले, अब सवाल बनता हैं कि पुलिस को एक बार थाने में दोनों को बुलाकर सामने बैठा कर सवाल लेने चाहिए थे कि क्या वाकई में कोई लिखित में है कि तलाक हुआ है कि नही ।