फिल्म रिलीज से पहले नुसरत भरुचा का जबरदस्त फोटोशूट, छोटी ड्रेस में ऐसे-ऐसे पोज
नुसरत भरुचा के लाखों दीवाने हैं, वो जब भी कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है, तो उसे वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगता, अब नुसरत ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें उन्होने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, नुसरत का अंदाज फैंस के दिलों में खलबली मचा रहा है।
नुसरत भरुचा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है, जिन पर फैंस का दिल आ गया है, वो उनकी तस्वीरें पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं, तस्वीरों में नुसरत ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही है, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही है।
नुसरत भरुचा ने फोटोशूट के दौरान एक से बढकर एक पोज दिये हैं, वो कभी काउच पर बैठे हुए दिख रही है, तो कभी कैमरे के सामने खड़े होकर अपनी कातिल अदाएं दिखा रही है, इन तस्वीरों को देखकर फैंस आहें भर रहे हैं, कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, उफ्फ, तो दूसरे ने कमेंट किया, सेक्सी, इसके अलावा यूजर्स ने नुसरत को कॉम्प्लिमेंट देने के लिये फायर इमोजी की बरसात कर दी है।
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन दिनों वो अपनी नई फिल्म जनहित में जारी को लेकर सुर्खियों में है, इस फिल्म में वो कंडोम बेचने वाली सेल्स गर्ल का किरदार निभा रही है, ये फिल्म अगले महीने 10 जून को रिलीज होगी, इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी है, जिसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।