देशभर के किसानों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, जानें क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे पैसे
देश के करोड़ों किसान को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चलाती हैं। इसी प्रकार से सरकार द्वारा किसानों के लिए एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी चलाई जाती है। जिसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि दी जाती है। बता दें कि यह रकम हर 4 महीने में दो-दो हजार करके दी जाती है। इस योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिलता है।
पीएम किसान योजना के शुरू होने से अब तक केंद्र सरकार किसानों को 10 किस्तों का पैसा मुहैया करवा चुकी है। किसानों को पिछली आने 10 में किस्त जनवरी 2022 को ट्रांसफर की गई थी। इसी बीच अब किसानों को 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस योजना के 2000 रुपये किसानों के खाते में मई महीने तक भेजे जा सकते हैं।
लोगों द्वारा सवाल पूछा जाता है कि क्या पीएम किसान योजना का लाभ पति और पत्नी दोनों को एक साथ मिल सकता है? इस सवाल का जवाब विशेष गुने नहीं में दिया है। दरअसल एक किसान परिवार में सिर्फ एक ही शख्स को पीएम किसान योजना के जरिए मिलने वाले 6000 रुपये वार्षिक मिल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे कि पीएम किसान योजना का लाभ उठाते रहने के लिए आपको ईकेवाईसी जरूर करवानी होगी। यदि आपने ईकेवाईसी नहीं करवाई है तो ऐसा भी हो सकता है कि आप की 11वीं किस्त रुक जाएगी। हाल ही में ईकेवाईसी की तारीख को बढ़ाकर 31 मई 2022 तक कर दिया गया है।