मारपीट से तंग आकर पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
अंबेडकर नगर: जिले के बेवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सकरवारी की घटना जहां एक शादी कार्यक्रम में अजितेश दुबे, अश्मित दुबे पुत्र श्री जय प्रकाश दुबे को जयचंद पांडे उर्फ छेदी पुत्र कमलाकांत पांडे ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी।
बताते चलें कि श्री जय प्रकाश दुबे निवासी दोस्तपुर रोड शांति नगर कॉलोनी ने अपनी बेटी शालू दुबे की शादी 2013 में रामपुर सकरवारी निवासी जयचंद पांडे उर्फ छेदी पुत्र कमलाकांत पांडे के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। परिवार वालों ने शादी में अपने हैसियत से बढ़कर दान दहेज भी दिया। शादी के बाद से ही लड़की को ससुराल वालों की तरफ से मारना पीटना लगा रहता था लोक लाज के कारण लड़की ने कभी भी शिकायत नहीं की
मायके पक्ष वालों ने 4 महीना पहले लड़की को अपने घर बुला लिया। शालू के पास एक बेटा भी है। शालू के भाई रामपुर सकरवारी अपने भांजे को लेकर एक कार्यक्रम में गए हुए थे जहां पर उसके जीजा और ससुर भांजे को देखकर जबरन अपनी ओर खींचने लगे, जब लड़की के भाई ने इसका विरोध किया तो बेरहमी से पिटाई कर दी।
जिसकी शिकायत सामने बेवाना थाने पर देकर न्याय की गुहार लगाई थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार घरेलू हिंसा मारपीट दहेज उत्पीड़न का मामला पंजीकृत किया गया।