उम्र कैद की सजा काट रहे रेप के आरोपी अभिषेक ने जेल में लगाई फांसी
बरेली में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी ने जिला जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कैदी अभिषेक ने जेल के अस्पताल परिसर में पंखे के सहारे गमछे से फंदा बनाकर उससे लटककर जान दे दी. दोष सिद्ध होने पर अदालत द्वारा उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी.
दरअसल, प्रेमनगर निवासी सूर्य प्रकाश का 24 वर्षीय बेटा अभिषेक निजी नर्सिंग होम के मेडिकल पर काम करता था. तभी पड़ोस की रहने वाली नाबालिक लड़की की ओर से दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर अभिषेक के खिलाफ थाना इज्जतनगर पर एफआईआर दर्ज कराई थी. घटना के बाद पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अदालत की सुनवाई के बाद अभिषेक को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी.
बताया गया है कि बीती रात अभिषेक शर्मा ने जिला जेल के अस्पताल में लगे पंखे पर गमछे से फंदा बनाकर डाला और वह उस पर लटक गया. इसमें उसकी मौत हो गई. आत्महत्या की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के पिता सूर्य प्रकाश का आरोप है कि किसी ने षड़यंत्र रच कर अभिषेक शर्मा की हत्या की है. लड़की के परिवार वालों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. हमारे लड़के ने कोई दुष्कर्म नहीं किया था. दोनो में प्रेम संबंध थे, लेकिन लड़की के परिजनों ने पैसों के लालच में मुकदमा दर्ज कराया था. आज सुबह पुलिस ने सूचना दी कि तुम्हारे लड़के ने जेल में फांसी लगा ली है.