विवाहित महिला को शादीशुदा गैर मर्द से हो गया प्यार, ग्रामीणों ने पहले बनाया बंधक फिर...
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पहले से विवाहित महिला का शादीशुदा गैर पुरुष से प्रेम करना महंगा पड़ गया. एक दिन ग्रामीणों ने दोनों को अकेले में मिलते हुए पकड़ लिया और उन्हें बिजली के खंभे से बांध दिया. इसके बाद ग्रामीण दोनों को रातभर पीटते रहे. इतने से भी जब मन नहीं भरा तो दोनों की शादी करा दी गई और पंचों के समक्ष इकरारनामा करवाकर गांव छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. बताया जाता है कि प्रेमी और प्रेमिका को बच्चे भी हैं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली.
जानकारी के अनुसार, शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुगौली गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने दोनों की बिजली के खंभे से बांधकर रातभर पिटाई की. सुबह होने पर दोनों की जबरन शादी करवा दी गई और गांव बदर कर दिया. इन सब बातों से पुलिस अनजान बनी रही, लेकिन जब दोनों की खंभे से बंधे होने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी सकते में आ गई. मामला गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. प्रेमी की पहचान लौकरिया गांव निवासी विनोद राम (26 वर्ष) के तौर पर की गई है. प्रेमिका का नाम सुशीला देवी है और वह सुगौली गांव की ही रहने वाली हैं.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की उन्हें इसकी सूचना नहीं है. जानकारी मिलने पर जांच पड़ताल की जाएगी. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच लगभग 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के पति मुंबई में ड्राइवरी करते हैं, जबकि उनका प्रेमी सेमरा चौक पर मोबाइल दुकान चलाता है. गुरुवार की रात्रि में युवक प्रेमिका से मिलने सुगौली गांव स्थित उसके घर गया था.
विनोद को सुशीला के घर में जाते हुए गांव के कुछ नौजवानों ने देख लिया था. इसके बाद महिला और युवक को पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया गया. आक्रोशित गांव के कुछ लोगों ने दोनों की पिटाई भी की. रातभर दोनों खंभे से बंधे रहे. सुबह होते ही युवक के परिजनों के सामने ही दोनों का इकरारनामा बनवाया गया, जिसके बाद युवक ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और दोनों गांव छोड़कर चले गए.
बताया जाता है कि महिला और उनका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा हैं और दोनों के बच्चे भी हैं. संरपच बबलु पासवान ने बताया कि दोनों लगभग 6 महीने से रिलेशनशिप में थे. ग्रामीणों की सूचना पर जब वह सुगौली पहुंचे तब दोनो को एक खंभे से बांध कर रखा गया था. उन्हें मुक्त कराते हुए दोनों से पंचो के समक्ष पूछताछ की गई. दोनों ने पंचों के समक्ष ही शादी के लिए राजी हुए. दोनों अपनी मर्जी से अलग-अलग इकरारनामा बनाया, जिसमें लिखा गया है कि दोनों अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं. अब दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रहेंगे.