हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर सांड से टकराई बाइक, चालक के सीने में सींग घुसने से हो गई मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-शाहजहांपुर हाइवे पर उधरनपुर के पास एक बाइक सांड से टकरा गई. इस टक्कर से चालक के सीने में सींग घुस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस तुरंत उसे सीएचसी लेकर गई, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे शख्स को भी काफी चोटें आई हैं. हालांकि वह खतरे से बाहर है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कालोनी निवासी अनुदीप दयाल (36) अपने साथी योगेंद्र उर्फ योगी निवासी लखनऊ के साथ 25 मई को बाइक से नैनीताल गया था.
शनिवार को नैनीताल से लौटते समय मोटरसाइकिल अनुदीप चला रहा था. रात करीब नौ बजे शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शाहजहांपुर-हरदोई रोड पर उधरनपुर के पास अचानक सामने आए सांड से बाइक सवार टकरा गए. हादसे में अनुदीप के सीने में सांड का सींग घुस गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी लेकर पहुंची, जहां पर डॉ. रिजवान ने अनुदीप दयाल को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी योगेंद्र का इलाज चल रहा है. घायल योगेंद्र ने बताया कि अनुदीप लखनऊ के लाल बाग स्थित नूर मंजिल अस्पताल में कर्मी था. वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.