बिकिनी पहन पूल में युवक के साथ मस्ती करती दिखी सलमान खान की भांजी
बॉलीवुड स्टार सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही है, अलीजेह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू के लिये तैयार है, इन तस्वीरों में वो एक स्विमिंग पूल में एक्टर विहान समत के साथ बिकिनी में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि अलीजेह अग्निहोत्री सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी है, जबकि विहान समत वर्थ, मिसमैच, और ह्यूमन्स ऑफ माई बेड में काम कर चुके हैं।
विहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलीजेह अग्निहोत्री के साथ तस्वीरें पोस्ट की है, इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होने लहरों वाले इमोजी के साथ युद्ध कैसे शुरु होते हैं, लिखा है। दोनों पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं, साथ ही कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं, दोनों ने अपने कानों में सफेद फूल लगा रखा है।
विहान की इस पोस्ट पर अलीजेह ने कमेंट भी किया है, उन्होने लिखा हाहा हा हा, बहुत खुशी है कि चीजें एक संघर्ष विराम के साथ खत्म हो गई, नहीं। अलीजेह के कमेंट से लगता है कि दोनों के बीच किसी बात तो लेकर लड़ाई होगी और बाद में सुलह हो गई होगी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।
पिछले साल अलीजेह ने एक ज्वेलरी ब्रांड के लिये वीडियो शूट किया था, अलीजेह के इस विज्ञापन से सलमान खान बेहद इंप्रेस हुए थे, ज्वेलरी ब्रांड द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये गये वीडियो में अलीजेह ने अपने ब्रेसलेटस, हाथ की पेटी, नेकपीस तथा रिंग्स को फ्लान्ट किया था, इस विज्ञापन वीडियो में अलीजेह सफेद पैंट के साथ हरे रंग की ब्रालेट में नजर आई थी।