अम्बेडकर नगर में अतिक्रमणकारियों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर
अंबेडकर नगर: अकबरपुर नगर पालिका ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एसडीएम पवन जयसवाल और सीओ अशोक कुमार सिंह के अगुवाई में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने शहर के फैजाबाद अयोध्या रोड पर भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण करने वालों को ध्वस्त किया।
अधिशासी अधिकारी ने मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों ने रास्ते को पूरी तरह आक्रमण कर रखा है नाले के ऊपर भी कुछ पक्के मकान बन गए हैं जिसके कारण बारिश के दिनों में शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी गई है। जिनका किसी कारण छोटा भी है वह भी अतिक्रमण हटा ले अन्यथा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई के साथ जेसीबी से गिरा दिया जाएगा।
शहर के बाहर क्षेत्र में दुकानदारों ने दुकानों के आगे व फुटपाथ पर ठेले खोमचे वालों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसा ही हाल शहर के बाजारों में है, जहां दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण करने के चलते फुटपाथ गायब हो गए हैं और सड़के संकरी हो गई हैं। संकरी सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बार-बार शिकायत के बाद प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है और लोगों को अतिक्रमण व इसके चलते लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर 20 मई से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। और यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक अतिक्रमणकारियों को पूरी तरह ध्वस्त नहीं कर दिया जाएगा।