चोरी के आरोप में लड़की गिरफ्तार, मेडिकल टेस्ट हुआ तो पुलिसवालों के भी उड़ गए होश
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा में एक लड़की के साथ दरिंदगी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. नोएडा की एक सोसाइटी में काम करने वाली एक लड़की को पहले तो चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया, बाद में जब उसका मेडिकल टेस्ट हुआ तो पता चला कि वह गर्भवती है और उसके साथ रेप हुआ है. दरअसल, घटना गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा सेक्टर-126 थाने की है, जहां पुलिस ने किशोरी से कथित दुष्कर्म करने के आरोप में रविवार को एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-128 स्थित एक सोसाइटी में काम करने वाली किशोरी और उसकी मां को मकान मालिक की शिकायत पर चोरी के आरोप में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि किशोरी को गाजियाबाद के राजकीय संप्रेक्षण गृह में रखा गया था.
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि किशोरी की तबीयत खराब होने पर उसे गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्होंने बताया कि जब किशोरी की चिकित्सा जांच कराई गई तो पता चला कि वह गर्भवती है. इस बात की जानकारी होने के बाद सभी के होश उड़ गए. इसके बाद लड़की से गहन पूछताछ की गई तो रेपिस्ट की जानकारी मिली.
अस्पताल में ही किशोरी ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में बताया कि वह जिस सोसाइटी में काम करती थी, वहां के सुरक्षा गार्ड नीरज ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर रविवार को आरोपी नीरज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.