मिलिए हॉलीवुड की ‘उर्फी जावेद’ से, अतरंगी फैशन से सबको किया हुआ है हैरान
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद का अतरंगा फैशन कई लोगों का सिरदर्द बना हुआ है । वो कपड़ों को कहीं से भी फाड़ देती हैं, कहीं से भी पहन लेती हैं और फिर कहीं से भी उन्हें चिपकाकर पहन लेती हैं । न्यूड कलर के अंडरगारमेंट पहनकर ट्रोल होती हैं तो जनता को ही सारा दोष देती हैं । बहरहाल आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्फी जैसी भी कोई और है, नहीं नहीं ये उनकी बहन नहीं बल्कि हॉलीवुड स्टार जूलिया फॉक्स हैं । जिनका अतरंगा फैशन उनके देश में लोगों का सिरदर्द जरूर बना हुआ होगा ।
इटैलियन-अमेरिकन मॉडल एंड एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स का फैशन देखेंगे तो आपकों सबसे पहले उर्फी की ही याद आएगी । जूलिया फॉक्स वा हैं, जिनका नाम किम के एक्स पति कान्ये वेस्ट से जुड़ा था । हॉलीवुड फिल्म अनकट जेम्स स्टार जूलिया फॉक्स अपने अतरंगे फैशन स्टेटमेंट के लिये मशहूर हैं । तस्वीरें गवाह हैं, वो कैसा फैशन करती हैं ।
जूलिया फॉक्स के आउटफिट जितने बोल्ड होते हैं, उतने ही रिस्की भी नजर आते हैं । वो कभी ब्रा-अंडरवियर पहनकर घर का राशन खरीदने निकल जाती हैं तो तो कभी निराली सी लाल ड्रेस में नजर आती हैं ।
जूलिया के इस लुक को देखकर आप क्या कहेंगे । टॉप के नाम पर उन्होंने क्या पहना हुआ है कुछ कहा नहीं जा सकता । ये फैशन देखकर आप भी यही सोच रहे होंगे कि वाकई जूलिया फॉक्स और हमारी उर्फी जावेद के कपड़ों में ज्यादा फर्क नहीं है । दोनों ही एक्ट्रेसेस अतरंगी कपड़े पहनकर लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं । बहरहाल, फॉक्स के बारे में आपको बता दें, कान्ये वेस्ट से ब्रेकअप के बाद वो अपनी सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं । जूलिया शल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं ।