अम्बेडकर नगर में चार दोस्तों ने मिलकर लड़की के साथ किया बलात्कार
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर जिले में एक 20 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, दरिंदगी करके तालाब के किनारे छोड़ दिया। अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धाघूपुर ग्राम सभा में एक लड़की के साथ चार दोस्तों ने मिलकर गेंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की मां ने अकबरपुर कोतवाली में शिकायत पत्र देकर दरिंदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता द्वारा थाने में नामजद तहरीर दी गई है। आरोपी उसी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के घाघूपुर गांव की है। पीड़िता का आरोप है कि वह गुरुवार की रात में घर के बाहर सो रही थी । रात साढ़े दस बजे के लगभग गांव के ही चार लोग अर्जुन पुत्र जवाहर लाल, रवि पुत्र राम सिंगार, सवेन्द्र पुत्र मंसाराम, भागवत प्रसाद पुत्र राम यज्ञ आये और उसका मुँह दबाकर गांव के बाहर सुनसान तालाब के पास लेकर गए और चारों ने मिलकर बारी बारी से दुराचार किया। दरिंदों की हवस पूरी होने के बाद लड़की को बेतहाशा धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी।
मुंह बंद रखने के लिए। पीड़िता द्वारा रात में ही ग्राम प्रधान को यह सूचना दी गई मगर प्रधान द्वारा बोला गया कि सुबह इसकी शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
रात में ही पीड़िता ने घर पर पहुच कर यह बात अपनी माँ को बतायी। माँ ने भी डर के चलते किसी को उस समय कुछ नही बताया। शुक्रवार की सुबह माँ द्वारा इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। धीरे धीरे यह बात गांव व क्षेत्र काफी तेजी से फैल गयी। आरोपियों के परिवार के लोगो ने पीड़िता पर दबाव बना कर सुलह समझौता का प्रयास किया जा रहा है मगर पीड़िता का परिवार समझौते के पक्ष में नहीं है दूसरी तरफ अकबरपुर कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच कर चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।