पुलिसकर्मी ने दी पत्नी को थर्ड-डिग्री, सर्विस रिवाल्वर से धमका कर बिजली वायर से पीटा
भिवानी। नशे की हालत में एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी को इतना पीटा कि उसे गंभीर हालत में हस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस कर्मी ने हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए सर्विस रिवाल्वर निकाल कर धमकाया और बिजली की वायर से कई घंटे तक पीटता रहा। वह बेहोश हो गई लेकिन पति ने मारना नहीं छोड़ा। मामला भिवानी का है। पत्नी को थर्ड डिग्री देने का आरोप हांसी पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र में लगाया गया है। पुलिस कर्मी की पत्नी की हालत काफी खराब है, जिसे उपचार के लिए परिजनों ने नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया है।
गांव भुरटाना निवासी मन्नु कुमार ने बताया कि वह निजी स्कूल में अध्यापक है। उसके चाचा की बेटी 29 वर्षीय सीमा की शादी वर्ष 2014 में गांव रामपुरा निवासी युवक के साथ हुई थी, जो कि हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही तैनात है। नागरिक अस्पताल में दाखिल सीमा ने बताया कि उसके दो बच्चे साढ़े छह वर्षीय बेटी और चार वर्षीय बेटा है। सीमा ने बताया कि उसकी शादी में परिजनों ने एक कार, 17 तोला सोना और 11 लाख रुपये नकदी दी थी।
महिला का आरोप है कि उसके पति ने नशे की हालत में कार और 17 तोला सोना बेच दिया। साथ ही 11 लाख रुपये भी नशे में खर्च कर दिए। सीमा का आरोप है कि उसका पति कई तरह के नशे करता है, जिसकी वजह से वह पूरा दिन झगड़ा करता रहता है। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति ने नशे की हालत में उसके साथ कई बार मारपीट की। परिवार में अक्सर कलह होने की वजह और अधिक मारपीट करने के कारण उसने मामले की सूचना परिजनों को दी। फिर दो से तीन बार दोनों पक्षों की पंचायतें हुई, तो उसके पति ने आगे से मारपीट न करने की कहकर माफी मांगी। इसके बावजूद वह अक्सर मारपीट करता रहा।
महिला सीमा ने बताया कि 20 मई की रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक उसे पति ने नशे की हालत में सर्विस रिवॉल्वर दिखाकर उसके साथ बिजली के वायर से मारपीट की। उसने मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने हांसी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले की शिकायत दी और 23 मई को वह उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई सावन ने कहा कि महिला के बयान दर्ज हो गए हैं। महिला ने अपने पति पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। आरोपों के आधार पर केस दर्जकर जांच की जाएगी।