युवक की फोटो एडिट कर अश्लील फोटो लगा कर दी वायरल, फोटो पर लिख दिया लोन चोर
करनाल। साइबर अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। पैसे के लालच में पहले झांसा देकर लोगों को फंसाते हैं तो बाद में उन्हें किसी भी प्रकार से चूना लगा दिया जाता है। कोई इनके चुंगल से निकलने का प्रयास करता है तो उसे किसी भी स्तर पर ब्लैकमेल किया जाने लगता है।
ऐसी ही एक वारदात मेडिकल स्टोर संचालक के साथ की गई, जिसे लोन देने का झांसा दिया और फिर उसी से पैसे की मांग की जाने लगी। जब पैसे नहीं दिए तो एडिट की हुई उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी तो वहीं उसके संपर्क नंबरों पर उसे लोन चोर तक लिख दिया गया। मामला एसपी गंगा राम पूनिया के पास पहुंचा तो पुलिस भी हरकत में आ गई और अब साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में पीड़ित गांव मरगैन के रहने वाले पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पास दो मई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने काल की और उसे बातों में उलझाकर रा लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करवा दी। जिस पर उसकी पूरी जानकारी भी डलवा ली गई। इसके तीन दिन बाद उसके पास वाट्सअप काल अलग-अलग नंबरों से आई और कहा कि उनका 70 हजार रुपये का लोन सेंक्शन हो गया है जबकि खाते में महज 3850 रुपये ही आए थे। इसके बाद उसके पास अलग-अलग नंबरों से काल आने लगी और उससे पैसे की मांग की जाने लगी। उसने इंकार कर दिया तो आरोपितों ने उसकी एडिट की हुई अश्लील फोटो वाट्सअप पर भेजकर बदनम किया जाने लगा। यहीं नहीं आरोपितों ने उसके संपर्क नंबरों पर लोन चोर जैसे शब्द भी लिख दिए।
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह मेडिकल स्टोर चलाते हैं और समाज में वे इज्जतदार व्यक्ति है। उसकी एडिट की हुई अश्लील फोटो व संपर्क नंबरों पर लिखी आपत्तिजनक शब्दावली को देख वह सन्न रह गया। वह तनाव में आ गया और इसी के चलते उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि आरोपित लोगों के खिलाफ तत्काल व कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें भरोसा दिया कि आरोपितों जल्द गिरफ्त में ले लिया जाएगा। वहीं साइबर थाना पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ रोशन लाल का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।