खेत मालिक के बेटे ने किया किसान की नाबालिग बेटी से रेप, पीड़िता ने मौत को लगाया गले
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले में बार-बार हुई रेप (Rape) की वारदात से आहत एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या (Suicide) कर मौत को गले लगा लिया. मृतका के पिता का आरोप है कि उसके खेत के मालिक के बेटे ने उसकी बेटी से एक बार नहीं बल्कि कई बार दुष्कर्म किया. इससे आहत होकर उसने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वारदात जोधपुर जिले के मथानिया थाना इलाके से जुड़ी है.
पुलिस के अनुसार मृतका का पिता पिछले छह साल से खेमाराम के कृषि फार्म पर कृषा (हाली) लगा हुआ है. वह कृषि फार्म पर ही रहता है. उसके साथ उसका परिवार भी रहता है. उसके एक नाबालिग बेटी है. पिछले दिनों परिवार के लोग खेत पर काम रहे थे. उसी दौरान कृषि फार्म हाउस के मालिक का बेटा देवाराम वहां आया और उसने उसकी नाबालिग बेटी से रेप किया. उसकी पत्नी को यह बात पता चल गई लेकिन खेत मालिक ने उसे डराया धमकाया तो वे डर गये.
पुलिस के अनुसार मृतका का पिता पिछले छह साल से खेमाराम के कृषि फार्म पर कृषा (हाली) लगा हुआ है. वह कृषि फार्म पर ही रहता है. उसके साथ उसका परिवार भी रहता है. उसके एक नाबालिग बेटी है. पिछले दिनों परिवार के लोग खेत पर काम रहे थे. उसी दौरान कृषि फार्म हाउस के मालिक का बेटा देवाराम वहां आया और उसने उसकी नाबालिग बेटी से रेप किया. उसकी पत्नी को यह बात पता चल गई लेकिन खेत मालिक ने उसे डराया धमकाया तो वे डर गये.
पीड़िता के पिता का कहना है कि वे पहले ही इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट करवाना चाहते थे लेकिन खेत मालिक और एक पूर्व विधायक ने उनको डराया धमकाया. उन्होंने उनको पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाने के लिये मजबूर दिया. लेकिन आरोपी की हरकतें नहीं थमी जिससे उसकी बेटी आहत हो गई और उसने मौत को गले लगाने जैसा घातक कदम उठा लिया.
इस घटना के बाद मृतका का पिता मंगलवार को पुलिस थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.