चेहरे पर मुंहासों के कारण बार-बार टूट रहा था रिश्ता, परेशान लड़की ने कर ली आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक लड़की ने अपने घर के अंदर कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मवेशियों को चारा-भूसा देकर लौटी मां और बहन ने शव को फंदे से पंखे पर लटके देखा. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे मामले की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
यह मामला बांदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के अजीत पारा गांव का है. बताया जा रहा है कि यह लड़की बार-बार रिश्ता टूटने के कारण काफी परेशान रहती थी और ऐसे ही एक दिन उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
लड़की के परिजनों की मानें तो लड़की के चेहरे पर मुंहासे थे, जिससे लड़की काफी परेशान रहती थी. उसकी शादी के लिए कई बार रिश्ते आए, लेकिन कहीं बात नहीं बनी. हर बार लड़के वालों ने शादी करने से मना कर दिया. परिवारवालों ने आशंका जताई कि इससे ही आहत होकर लड़की ने ऐसा कदम उठाया, जिससे उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई.
वहीं बिसंडा थाना प्रभारी केके पांडे ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यहां एक गांव में लड़की का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वह कहते हैं, ‘परिजन इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं. हालांकि चांज के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.’