पिता ने ही किया अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने दर्ज कराया पति पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इस घटना के बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
कौशांबी के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने लगभग 15 दिन पहले अपनी 17 वर्षीय बेटी को रात में घर में अकेला पाकर गलत काम किया. उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया. बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी पीड़िता ने मां को दी जिस पर उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की.
पुलिस अधिकारी के अनुसार बेटी ने शर्मनाक वारदात का शिकार बनने के बाद अपनी मां को पिता द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ शनिवार को दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया.
इस घटना की जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि रविवार को पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और इस दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर जरूरी विधिक कार्रवाई की जाएगी.