छोटे-छोटे कपड़ों से मोटी कमाई कर रही उर्फी जावेद, महीने की इनकम सुन रह जाएंगे हैरान
आये दिन अपने अजीबो-गरीब कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाता है, उनकी हर पोस्ट पर लोग उन्हें ढंग के कपड़े पहनने तथा अश्लीलता नहीं फैलाने की सलाह देते हैं, उर्फी के अतरंगी कपड़ों का मजाक भी बनाया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस ऐसे कपड़े पहनकर हर महीने कितनी कमाती है, क्या आपको उनकी फीस या नेटवर्थ की जानकारी है।
अपनी बातों तथा ड्रेस की वजह से आये दिन सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद अलग-अलग प्रोजेक्ट्स और एडवर्टाइजिंग के जरिये हर महीने करीब 2 से 22 करोड़ रुपये बीच कमाती है, बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार उर्फी की महीने की कमाई उन्हें मिलने वाले प्रोजेक्ट्स पर निर्भर करती है।
बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आने वाली उर्फी जावेद टीवी शो में एक एपिसोड के लिये 25 से 30 हजार रुपये फीस चार्ज करती है, टीवी शो कसौटी जिंदगी की का हिस्सा रही उर्फी ने इस शो के लिये 40 से 55 लाख रुपये चार्ज किये थे, उर्फी प्रोडक्ट्स के लिये मॉडलिंग भी करती है, जिससे मोटी कमाई कर रही है।
उर्फी जावेद मुंबई के एक आलीशान फ्लैट में रहती है, उनके पास कई गाड़ियां है, उर्फी जावेद के अभी तक के प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो मेरी दुर्गा, बेपनाह, ए मेरे हमसफर, बड़े भइया की दुल्हन जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, उर्फी को आये दिन उनके लुक के लिये ट्रोल किया जाता है, लेकिन इस मामले में उर्फी का साफ कहना है कि वो ऐसा अटेंशन पाने के लिये नहीं बल्कि अपनी खुशी के लिये करती है।