दोस्ती तोड़ने से खफा लड़की ने CISF कॉन्सटेबल पर कर दिया जानलेवा हमला
इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां CISF के कॉन्सटेबल पर उसकी नाबालिग सहेली ने जानलेवा हमला कर दिया. कॉन्सटेबल घायल हो गया, उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
CISF में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ सुमित पर एक नाबालिग लड़की ने हमला कर दिया. सुमित फिलहाल गाडरवाड़ा में पदस्थ है. लड़की सुबह के वक़्त अपने दोस्त के घर पहुंची और उसे बात करने के बहाने घर से कुछ दूर लेकर गई. वहां दोनों के बीच कुछ झगड़ा हुआ. बस उसके बाद लड़की ने चाभी में लगे धारदार चाकूनुमा हथियार से लड़के पर हमला कर दिया. हमले में सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. हालांकि हालात खतरे बाहर है.
संयोगितागंज थाना क्षेत्र के जिमखाना इलाके में रहने वाला सुमित सुबह घर पर सो रहा था. उसी वक्त उसकी सहेली उससे मिलने आ गयी. वो उसे घर से बाहर बुला कर ले गई. दोनों पहले कुछ देर बात करते रहे, फिर अचानक दोनों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ता गया और लड़की ने धारदार हथियार से सुमित पर हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में युवक को एमवाय ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. सुमित CISF में कांस्टेबल के पद पर गाडरवाड़ा में पदस्थ है और डॉग्स ब्रीडिंग का काम करता है.
जानकारी है कि सुमित और लड़की के बीच दोस्ती थी, लेकिन 6 माह पहले सुमित ने उससे बात करना बंद कर दिया था. लड़की सुमित से बात करने की कई बार कोशिश कर चुकी थी. दो दिन पहले भी देर रात एक बजे युवती सुमित से मिलने घर आई थी. लेकिन सुमित अपने दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने लड़की के विरूद्ध केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.