Facebook पर आया विज्ञापन, फुल टाइम नौकरानी चाहिए? क्लिक करते ही अकाउंट से उड़ गए 5 लाख 30 हजार रुपए
आज के समय में ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ गए हैं. लोग डिजिटल स्कैम के कारण पैसे गंवा देते हैं. इस तरह की ठगी के कई नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. कभी लोगों के मोबाइल पर ठगी वाले लिंक भेजे जाते हैं तो कभी ऑनलाइन आपको ऐसे लिंक दिख जाते हैं, जिसके झांसे में आकर आप अपना नुकसान कर बैठते हैं. सोशल मीडिया पर मलेशिया के रहने वाले एक शख्स ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी का मामला लोगों को अवेयर करने के लिए पोस्ट किया. ये शख्स अपने लिए फुल टाइम मेड की तलाश कर रहा था. जब उसे फेसबुक पर ऐसा ही एक एड दिखा, तो उसने लिंक पर क्लिक करने की गलती कर दी, जिसका अंजाम उसे भुगतना पड़ा.
हाल ही में पेशे से एक रियल एस्टेट नेगोशियेटर खैरुल अनवर ने अपने साथ हुए एक स्कैम की स्टोरी पोस्ट की. स्कैमर ने मेड सर्विस कंपनी के तौर पर खैरुल को बेवकूफ बनाया. दरअसल, खैरुल और उसकी वाइफ अपने लिए एक नौकरानी की तलाश कर रहे थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि घर की साफ़-सफाई की जगह उनके अकाउंट की ही सफाई जाएगी. फेसबुक पर मिले मेड एजेंसी के लिंक पर क्लिक करते ही जब शख्स ने सिर्फ अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाला, देखते ही देखते उसके अकाउंट से लाखों रुपए उड़ गए. इससे रिपोर्ट कर पाता, अकाउंट से 5 लाख 30 हजार निकाल लिए गए थे.
शख्स को नौकरानी का ये ऐड फेसबुक पर दिखा था. उसमें सस्ते दाम में बेहतरीन सफाई करने वाली नौकरानी दिलाने का प्रॉमिस मेहद आकर्षक और लुभावने ढंग से किया गया था. शख्स इस ऐड के झांसे में फंस गया. उसने 28 अप्रैल को एजेंसी के लिंक पर दिए गए नंबर पर व्हाट्सअप किया और वहां से आए लिंक पर क्लिक कर अपनी डिटेल डालनी शुरू की. जैसे ही उसने अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाला, अचानक उसके अकाउंट से पैसे कटने लगे. हालांकि, उसे इसका कोई मैसेज नहीं आया था. ठगी के लिए एक ऐप बनाया गया था जिसे शख्स ने इंस्टॉल कर उसपर लॉगिन किया था.
शख्स ने ऐप लॉगिन किया. लेकिन उससे पेमेंट एरर होता देख शख्स ने अपनी पत्नी के फोन पर भी ऐप डाउनलोड किया. इसबार उसने पेमेंट के लिए अपनी पत्नी का अकाउंट यूज किया. शुरुआत में उससे भी एरर दिखाया गया. हालांकि, बीस मिनट के बाद पत्नी को पैसे कटने का मैसेज आया. जब उसने चेक किया तो पाया कि उसके अकाउंट से हर दो मिनट में पैसे कट रहे थे. टोटल 5 लाख 30 हजार कटने के बाद ट्रांजेक्शन रुक गया और कपल के अकाउंट में सिर्फ साढ़े तीन सौ बचे. इस तरह की ठगी के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए कपल ने अपने साथ हुई घटना को शेयर किया है. कपल ने लोगों से इस तरह के ट्रांजेक्शन ना करने की अपील कर रहे हैं.