पत्नी ने कराई पति के खिलाफ FIR, पुलिस से कहा- नाम बदलकर किया रेप
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर महिला डॉक्टर से दोस्ती बढ़ाई और इस दोस्ती की आड़ में उसके साथ रेप किया. जब महिला को उसकी असलियत पता चली तो उसने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. लव जिहाद की ये घटना अशोका गार्डन की है. एफआईआर का पता चलते ही आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस के अनुसार बैतूल निवासी महिला डॉक्टर ने लव मैरिज की थी. हालांकि, कुछ महीने के बाद ही वह पति से अलग रहने लगी. पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट इस लड़की की मुलाकात एक अस्पताल में निहाल खान नाम के लड़के से हुई. दोनों की दोस्ती हो गई. इसके बाद युवक ने युवती की मजबूरी का फायदा उठाया और अपना धर्म छुपाकर प्यार के जाल में फंसा लिया. इसके बाद वह युवती का रेप करने लगा.
पीड़ित महिला डॉक्टर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि आरोपी ने कई बार उसके साथ मारपीट भी कर चुका है. साथ ही अस्पताल खोलने के नाम पर उससे लाखों रुपये हड़प लिए. पीड़िता ने बताया कि एक दिन जब उसे निहाल खान की असलियत के बारे में पता चला तो उसने उसके साथ मारपीट की और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. जब उसने धर्म परिवर्तन करने से इनकार किया तो आरोपी निहाल ने फिर उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ रेप, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है. पति को जैसे ही उसके खिलाफ एफआईआर की भनक लगी तो वह फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. अशोका गार्डन थाना पुलिस का कहना है कि कुछ जगहों पर आरोपी की लोकेशन मिली है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.