Free Fire गेम की लत लगाकर पड़ोसी ने कारोबारी के बच्चे से कराई लाखों की चोरी, इस तरह खुला राज
यूपी के लखनऊ के वजीरगंज इलाके में एक कारोबारी के 10 साल के बच्चे को मोहल्ले में ही रहने वाले एक किशोर ने ऑनलाइन खेले जाने वाले गेम फ्री फायर की लत लगा दी. बाद में बच्चे से गेम की हाई लेवल आईडी बनवाने के नाम पर छह लाख रुपये मांगे. इस रकम के लिए बच्चे से उसके ही घर में चोरी करवाई गई. पुलिस ने इस मामले में 17 साल के एक नाबालिग को पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी के तौर पर उसके चाचा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से तीन लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वजीरगंज के रहने वाले कारोबारी अनीस अहमद के घर से कई बार में चार लाख बीस हजार रुपये चोरी हुए थे. अनीस अपने घर के नौकरों पर चोरी का शक करते थे, लेकिन कोई सबूत न होने पर कुछ बोल नहीं पाते थे. चोरी की लगातार घटनाओं से परेशान अनीस ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए, लेकिन उसी सीसीटीवी कैमरे से खुलासा हुआ कि उनका दस साल का बच्चा ही घर से रुपये चुराता था.
सीसीटीवी से हुए खुलासे में जब खुद का ही बच्चा रुपये चोरी करता मिला तो बच्चे से पिता ने इस पर पूछताछ की. इसमें पता चला कि मोहल्ले में रहने वाले एक किशोर ने उसको ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने की लत लगा दी थी और गेम की हाई लेवल आईडी बनाने के लिए अनीस के बच्चे से छह लाख रुपये मांगे. अनीस के बच्चे ने कई बार में घर से चार लाख बीस हजार रुपये चुराए और उन्हें ले जाकर उस किशोर को दिए. जांच में पता चला कि किशोर का चाचा निजाम अहमद बच्चों को ऑनलाइन गेम की लत लगा कर उनसे उनके ही घर में चोरी करवाता है.
इस जानकारी के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई. उसने फौरन आरोपी निजाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. निज़ाम के किशोर भतीजे से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इस तरह के कितने बच्चों को इन्होंने गेम की लत लगाकर ठगी का शिकार बनाया है.