रिलायंस Jio तोहफा, इन यूजर्स को बिना रिचार्ज मिलेगा फ्री अनलिमिटेड कॉल और 1.5 GB डेटा
मुकेश अंबानी की ओनरशिप वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है. रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि वे असम में बाढ़ से प्रभावित अपने यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड बेनिफिट्स देंगे. इसके लिए यूजर्स को किसी भी तरह का रिचार्ज नहीं करना होगा. वह बिना रिचार्ज ही सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे.
रिलायंस जिओ के टेलीकॉम ऑपरेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि असम में भारी बारिश के बाद बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कंपनी अपने यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड बेनिफिट्स देने का फैसला लिया है. असम में इन यूजर्स को 1.5 जीबी डेली डेटा, 100 एसएमएस हर दिन और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग जैसे फायदे मिलेंगे. असम के डीमा हसाओ, कार्बो आंगलोंग ईस्ट, कार्बी आंगलोंग वेस्ट, होजई और चाचर जिलों में जियो यूज कर रहे लोगों को रिलायंस जियो की तरफ से ये सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी.
रिलायंस जिओ की ओर से असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अपने यूजर्स को एक संदेश भेजा गया. इस मैसेज में लिखा गया है कि ‘पिछले कुछ दिनों के दौरान बेहद खराब मौसमी परिस्थितियों के चलते आपका सर्विस एक्सपीरियंस बाधित हुआ. एक गुडविल जेस्चर के तौर पर हमने आपके नंबर पर 4 दिनों के लिए एक फ्री अनलिमिटेड प्लान लागू किया है.’
जिओ के इस फैसले के बाद निश्चित तौर पर बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद मिलेगी. साथ ही बार जैसे मुश्किल हालात में प्रभावित लोगों को कम्युनिकेशन करने में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जिओ का यह फैसला बाढ़ प्रबंधन के लिए ही सहायक सिद्ध होगा.