KBC में साढ़े 12 लाख रुपये जीतने वाली डिप्टी कलेक्टर रिश्वत कांड में फंसी
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदस्थ अनुराधा अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो तब का है जब वे जिले की लोरमी जनपद पंचायत की सीईओ थीं. कांग्रेस नेत्री खुशबू वैष्णव ने यह वीडियो जारी करते हुए अनुराधा अग्रवाल पर राशन कार्ड के लिये रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है. वीडियो में अनुराधा राशन कार्ड के लिए कुछ छुड़वा दीजिए कहती हैं. वीडियो में वो ये भी कहती हैं कि बहुत कुछ मैनेज करना पड़ता है.
अनुराधा अग्रवाल छत्तीसगढ़ के अधिकारियों में से एक जाना पहचाना नाम है. वे इन दिनों मुंगेली जिले में पदस्थ हैं. इससे पहले टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचने के कारण वे चर्चित हुई थीं. उन्होंने इस टीवी शो में 12 लाख 50 हजार रुपए की राशि जीती थी. उस दौरान उनकी खूब वाहवाही थी हुई थी, लेकिन अब वे कथित रूप से रिश्वत मांगे जाने का विडीयो वायरल होने के बाद चर्चा में हैं.
इस मामले में लोरमी जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड के लिए लोरमी क्षेत्र के ग्रामीणों को रिश्वत देनी पड रही है. हालांकि इस मामले में डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ से दो महीने पहले वो लोरमी में सीईओ थीं तब का ये विडीयो अब वायरल करना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि वीडियो में राशन कार्ड के लिए रिश्वत मांगे जाने की बात कहकर उनकी छवि धूमिल की जा रही है. डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल मातृत्व अवकाश पर हैं.
इस वायरल वीडियो की चर्चा न केवल ग्रामीणों में बल्कि अधिकारियों के बीच भी है. सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मुंगेली और बिलासपुर जिले के अलावा राज्य के अन्य अफसरों और कर्मचारियों तक पहुंच गया है. इस बारे में पूछे जाने पर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा है कि वे मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेंगे.