Ola Scooter फ्री में जीतने का शानदार मौका, बस करना होगा ये काम और घर ले जाए स्कूटर
ओला कंपनी अपने यातायात सेवाओं के कारण देश भर में जानी जाती हैं। ओला इलेक्ट्रिक के को फाउंडर भविश अग्रवाल अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आए हैं। ऑफर के मुताबिक आपके पास ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री में जीतने का सुनहरा मौका है। भविश अग्रवाल ने कहा है कि इसके लिए आपको सिर्फ सिंगल चार्ज में अपने स्कूटर को 200 किलोमीटर तक चलाना होगा। यदि आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो आप ओला का स्कूटर फ्री में जीत सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 2 लोग पहले ही इस ऑफर का लाभ उठाकर फ्री में ओला का गेरुआ रंग का स्कूटर जीत चुके हैं। लेकिन अब भविश अग्रवाल 10 अन्य ग्राहकों को भी फ्री में ओला स्कूटर देना चाहते हैं। गौरतलब है कि ओला की परचेज विंडो फिर से ओपन हो गई है। ओला के को फाउंडर भविश मैं अपने ट्वीट में लिखा कि लोगों के उत्साह को देखते हुए हम सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की दूरी पार करने वाले 10 और ग्राहकों को गेरुआ स्कूटर मुफ्त में देंगे। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि हमारे पास दो ऐसे ग्राहक है जो ऐसा करके फ्री में स्कूटर पा चुके हैं
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि कोई भी इस टारगेट को पूरा कर सकता है और उनके द्वारा विजेताओं को जून में उनके जीते हुए स्कूटर की डिलीवरी के लिए फ्यूचरफैक्ट्री में आमंत्रित करेंगे। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक हाल ही में अपने स्कूटर के लिए एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS2 लेकर आई है। यदि आप भी ओला का स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो 21 मई से दोबारा परचेज विंडो खुल रही है।