अम्बेडकर नगर में SDM के आदेश पर शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्राथमिकता है कि शहर को सुंदर सुसज्जित करना जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर अकबरपुर एसडीएम के आदेश पर सुबह बृहस्पतिवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने नगरपालिका कर्मचारियों के साथ पहुंचकर शहर का जायजा लिया।
उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अतिक्रमण तुरंत हटाओ उसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा पालन नहीं किया गया। कल यानी कि शुक्रवार 20 मई 2022 को एसडीएम पवन जयसवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर अकबरपुर नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, कोतवाली पुलिस बल, के साथ अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित की गई है। एसडीएम द्वारा यह भी बताया गया कि रेडी फल ठेले वालों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
पटेल नगर शहजाद पुर अकबरपुर रोड दोस्तपुर गांधी चौक से अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती से पालन करवाने की बात कही गई है। पालिका प्रशासन ने सब्जी मंडी बाजार से लेकर होते हुए लोहा मंडी तक सड़कों पर दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को साफ कराने की बात कही गई है। वहीं एसडीएम के सख्त आदेशों का हवाला देते हुए बताया कि स्थायी अतिक्रमणों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया जाएगा।उधर, एसडीएम पवन जयसवाल का कहना है कि जिला प्रशासन अतिक्रमण मामले में ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा।
सहजादपुर बाजार और मंडी में तो बरसाती नाले के ऊपर भी सीमेंटेड पटों को डालकर पक्का निर्माण कर रखा है। पालिका ने इस निर्माण को कभी हटवाने का प्रयास नहीं किया। कई दशकों से यहां पर नालों की सफाई न होने से बरसात के दिनों में पानी की निकासी न होने से जलभराव की स्थिति बन जाती है।