कुशीनगर SP ने चौकी इंचार्ज सहित 14 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, जानें मामला
कुशीनगर। कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर एसपी धवल जायसवाल ने कसया थाने की कुशीनगर पुलिस चौकी के इंचार्ज शर्मा सिंह यादव सहित 14 पुलिसकर्मियों को सोमवार देर शाम को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा अहिरौली बाजार थाने में तैनात दारोगा कन्हैया लाल को अनुशासनहीनता बरतने पर निलंबित किया गया है। एसपी ने कहा है कि दायित्व के प्रति लापरवाह तथा अनैतिक कृत्यों में लिप्त पुलिसकर्मी किसी भी दशा में नहीं बख्शे जाएंगे।
कुशीनगर पुलिस चौकी के इंचार्ज के अलावा वहां तैनात दारोगा देव भाष्कर तिवारी, हेकां. राम प्रकाश राय, हेमंत शुक्ल, अशोक कुमार, कां.संजय कुमार, नीरज सिंह यादव, संदीप कुमार, धनंजय रावत, सखाराम यादव, अवधेश यादव, मानवेंद्र चंद, विजय कुमार, बृजेश यादव को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं अहिरौली बाजार थाने में तैनात दारोगा कन्हैया लाल बिना सूचना अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। एसपी ने कहा कि कार्रवाई जनहित में की गई है।
-बीते दिनों कुशीनगर पुलिस चौकी में बैठे शराब तथा पशु तस्करों से जुड़े एक व्यक्ति की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी। वायरल तस्वीर में चौकी इंचार्ज व चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी इस व्यक्ति के साथ खाते-पीते नजर आ रहे। चर्चा है कि कार्रवाई के पीछे वायरल हुई तस्वीर है। जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी ने इसकी जांच कराई थी। जांच में इसकी पुष्टि होने पर इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है।