दूल्हे ने शादी के दौरान ससुराल पक्ष पर बरसाई गोलियां, एक की मौत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
मुजफ्फरनगर जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक कुछ लोगों पर गोली चला रहा है. इसके वायरल होने के साथ ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. अब बताया जा रहा है कि वीडियो में गोली चलाने वाला व्यक्ति दूल्हा है और खुद की शादी से ठीक एक दिन पहले ही वो ससुरालियों पर तमंचे से सीधे गोली दाग रहा है. जानकारी के अनुसार डीजे को लेकर हुए विवाद के दौरान उसने ऐसा किया. दूल्हे की ओर से चलाई गई गोली एक व्यक्ति को लगी जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई.
दरअसल मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के बसीकलां गांव का है. जहां के निवासी इस्तेकार का निकाह गांव के ही अफजाल की बेटी के साथ होना तय हुआ था. रविवार को गांव के पास स्थित एक बैनक्वेट हॉल में बारात आनी थी. लेकिन शनिवार की रात दोनों पक्षों में उस समय विवाद हो गया जब दूल्हे पक्ष के घर डीजे बज रहा था जिसमें दुल्हन और दूल्हे पक्ष के लोग नाच रहे थे. उसी दौरान डीजे पर किसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. उस समय तो मामला किसी तरह शांत हो गया था लेकिन अगले दिन रविवार को जिस दिन बारात जानी थी. उस दिन फिर से दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई.
बताया जा रहा है की इस दौरान दूल्हे इस्तेकार ने अपने घर की छत से दुल्हन पक्ष के लोगों पर सीधे गोली चला दी. इस दौरान गोली 50 साल के जफर को लगी और वो गंभीर तौर पर घायल हो गया. दूल्हे की ओर से की जा रही फायरिंग को किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जो बाद में वायरल हो गया. जिसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और जफर को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेरठ रैफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अब मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दूल्हे इस्तेकार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस्तेकार ने जिस तमंचे से गोली चलाइ उसे भी बरामद कर लिया गया है.