बुलंदशहर: थाने जा रहे दो पक्ष भिड़े, एक युवक को सड़क पर दौड़ाकर पीटा, घटना का Video वायरल
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा गया. उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया. घायल युवक पर आरोप लगाया गया कि वह घर में ताक-झांक और महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था. इसी बात पर उसके मारपीट और चाकूबाजी हुई है. यह घटना उस वक्त हुई जब वह थाने शिकायत करने जा रहे थे. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.
जिस तरीके से बीच सड़क पर लाठी-डंडे चाकूबाजी और मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद लग रहा है कि बुलंदशहर में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, हालांकि घायल युवक वीडियो में खुद को गोली लगने की बात कहता सुनाई दे रहा है और उग्र भीड़ चाकू उठाने की बात कर रही है.
बताया जा रहा है कि एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायत के लिए दोनों पक्ष थाने जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में दोनों पक्षों का सामना हुआ और फिर जमकर दबंग पक्ष ने युवक की जमकर मारपीट की. इस दौरान उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और चाकू भी मार दिया है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है.
इस घटना के बाद पुलिस को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि शिकायत करने थाने जा रहे पक्षों के बीच यह बवाल कैसे हो गया. स्थानीय पुलिस पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच में जुटी हुई है. पूरे मामले में सीओ खुर्जा संग्राम सिंह का कहना है कि मारपीट करते हुए युवक को चाकू मारकर घायल किया गया है. इस घटना की पुलिस जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.