1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 4 नियम, आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा असर
नए महीने के शुरु होने के साथ ही कई नियमों में बदलाव देखने को मिलता हैं। कुछ ही दिनों बाद जुलाई का महीना शुरु होगा। जुलाई महीने के शुरुआत होने के साथ ही आपके जीवन से सीधे तौर पर जुड़े कुछ नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है जिनका आर्थिक रुप से आप पर असर पड़ेगा। यानि सीधे शब्दों में कहें तो आपका खर्चा बढ़ने वाला है।
रसोई गैस के दामों में हो सकती हैं बढ़ोत्तरी
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है। जिस प्रकार बीते दिनों में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दामों में लगातार उछाल देखने को मिला उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घरेलू गैस की कीमतें भी बढ़ सकती हैं।
क्रिप्टो पर पैसा लगाने वालों को देना होगा अधिक टैक्स
1 जुलाई से क्रिप्टो में निवेश करने वालों निवेशकों को भी बड़ा छटका लगने वाला है। अब तक क्रिप्टो पर पैसा लगाने वालों को 30 फीसदी का टैक्स देना पड़ता था लेकिन नए महीने की शुरुआत से निवेशकों को 1 फीसदी टीडीएस भी देना होगा। खास बात यह है कि क्रिप्टो में घाटा आने के बाद भी आपको टीडीएस देना होगा।
आधार-पैन कार्ड को कर लें लिंक
अगर आपने अभी तक भी अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक नही किया हैं तो जल्द से जल्द करवा लिजिए। 31 जून से पहले अगर आधार को पैन के साथ लिंक नही किया गया तो उसके बाद 500 की जगह 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
डीमैट खाते की कराएं केवाईसी
अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो 30 जून तक अपना ट्रेडिंग अकाउंट केवाईसी करवा लें वरना आपका अकाउंट अस्थायी रूप से बंद हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो आप न तो शेयर खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे।