ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर लेखपाल व स्योहारा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया है। स्योहारा क्षेत्र के ग्राम कादराबाद खुर्...
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर लेखपाल व स्योहारा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
स्योहारा क्षेत्र के ग्राम कादराबाद खुर्द के ग्राम प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं वे दर्जनों ग्रामीण धामपुर उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर के कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।पुलिस व लेखपाल के खिलाफ सौंपा ज्ञापन,पुलिस व लेखपाल पर लगा गुमराह कर हस्ताक्षर कराने का आरोप।पुलिस चौकी के लिए मांगी थी 100 गज जमीन कब्जा कर रहे 1500 सौ गज पर ग्राम प्रधान में ग्रामीणों का आरोप है पुलिस में हल्का लेखपाल गांव पहुंचे उन्होंने आनन-फानन में एक बैठक की और ग्रामीणों और ग्राम प्रधान के साइन करा लिए 100 गज जमीन के लिए साइन करा रहे थे लेकिन पंद्रह सौ गज पर कब्जा कर रहे हैं ग्राम प्रधान ने बताया गांव में पुलिस चौकी के लिए केवल 100 गज जमीन मांगी थी खलियान की भूमि पर ग्रामीणों ने गोवंश के लिए भूसे के बूगे बना रखे थे ग्रामीणों का आरोप है पुलिस द्वारा जेसीबी चलाकर गोवंश के लिए रखें भूसे के बूगेको तहस-नहस कर दिया जिससे ग्रामीण काफी नाराज हैं इसी संबंध में आए धामपुर उप जिला अधिकारी से मिलकर गांव में पुलिस चौकी नहीं बनने देने के लिए कहा रामपुर उप जिला अधिकारी विजय वर्धन तोमर ने ग्रामीणों को एसपी बिजनौर से वार्ता करके समस्या का समाधान करने की बात कही।
रिपोर्ट by बाबू अंसारी।