फेसबुक पर दोस्ती, फिर शादी, 15 दिन बाद छोड़ गई पत्नी तो कर ली आत्महत्या
बांदा जिले के एक युवक की केरल की रहने वाली एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. बातों का सिलसिला चलता रहा और दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों ने शादी भी कर ली और युवती अपने पति के साथ रहने के लिए उसके घर भी आ गई. लेकिन इसी बीच वो बिना किसी को कुछ कहे 15 दिन बाद चली गई. इस बात से आहत पति ने पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है. फिलहाल युवती का कुछ भी पता नहीं लग सका है.
जानकारी के अनुसार युवक की करीब 7 साल पहले फेसबुक के जरिए युवती से पहचान हुई थी. दोनों की बातचीत का सिलसिला लगातार जारी रहा और दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. शादी करने के बाद युवक युवती को अपने घर ले आया और परिवार ने भी उसे बहू के तौर पर स्वीकार कर लिया. युवती के घर आने के बाद जीवन सामान्य चल रहा था और किसी को कोई परेशानी नहीं थी. घर का माहौल भी सामान्य था. लेकिन अचानक 15वें दिन युवती बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई.
देर रात घर से गई युवती के बारे में सभी को सुबह पता चला. घर के लोग युवती की तलाश कर ही रहे थे कि युवक ने बड़ा कदम उठा लिया. उसने अपने कमरे के पंखे से फंदा लगा कर आत्हत्या कर ली. परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो घर में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की जांच की तो प्राथमिक तौर पर पता चला कि युवती के घर से चले जाने पर युवक आहत था और उसने आत्महत्या कर ली हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और युवती की भी तलाश की जा रही है.
अतर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने बताया कि एक मामला सामने आया है जिस पर प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने बताया है कि पूरे घटनाक्रम में घर की बहू घर से लापता हो गई है. पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.