मालगाड़ी की छत पर सो कर 195 किमी दूर पहुंच गया नशेड़ी, नींद खुली तो...
नशे में धुत आदमी कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही कुछ धनबाद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त देखने को मिला जब गया से एक मालगाड़ी धनबाद स्टेशन पहुंची. यात्रियों ने जो देखा इससे उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. सभी यात्री घबरा गए और रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. मालगाड़ी की छत पर एक शराबी चैन की नींद सो रहा है. थोड़ी देर बाद जब मालगाड़ी स्टेशन पर रुकी तो नशेड़ी को होश आया और जनाब हंगामा करने लगे. मालगाड़ी के ऊपर से हाईवोल्टेज तार गुजर रही थी. यानी मौत का खतरा लटक रहा था. तभी RPF के जवान जान की बाजी लगा कर मालगाड़ी पर चढ़ नशेड़ी को बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा.
दरअसल दिल्ली से धनबाद आ रही मालगाड़ी कुछ समय के लिए गया रेलवे स्टेशन पर रुकी तो शराब के नशे में धुत टनकुप्पा निवासी लखपति चौहान मालगाड़ी के इंजन की छत पर चढ़ गया और चुपचाप सो गया. थोड़ी देर में ट्रेन खुली और धनबाद की ओर चल निकली. मालगाड़ी जब धनबाद स्टेशन पर पहुंची तो फुटओवर ब्रिज पर खड़े लोगों ने मालगाड़ी के ऊपर एक युवक को सोते देखा तो सब चौंक पड़े.
सभी यात्री घबरा गए और रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में रेलवे कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई. इस बीच लोगों के शोर के कारण शराबी जाग गया और जब उसे होश आया तो वह तमाशा शरू कर दिया. रेल पुलिस के जवान अपनी काफी मशक्कत के बाद उसे मालगाड़ी से नीचे उतारा. इस दौरान धनबाद स्टेशन क्षेत्र की बिजली सप्लाई काट दी गई थी.
आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि नशेड़ी का नाम लखपति चौहान है. वह गया जिले के नारायणपुर, टनकुप्पा फतेहपुर का रहने वाला है. शराब पीने के बाद वह मानपुर स्टेशन पर मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सो गया और धनबाद स्टेशन पहुंच गया. सबसे बड़ी बात वह इतनी दूर तक सुरक्षित कैसे पहुंच गया, जबकि उसके ऊपर हाइटेंशन तार लटक रही थी. मालगाड़ी की भींगी छत को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रास्ते में बारिश भी हुई. बावजूद इसके उसकी नींद नहीं खुली. मानपुर से धनबाद स्टेशन की दूरी करीब 195 किलोमीटर है. जरा सी चूक होने पर नशेड़ी की जान जा सकती थी.