कानपुर हिंसा: पुलिस ने जारी की 36 उपद्रवियों की लिस्ट, जफर हयात हाशमी समेत शामिल हैं ये नाम
यूपी के कानपुर में शुक्रवार (3 जून) जुमे की नमाज के बाद परेड, नई सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हुई हिंसा को लेकर पुलिस अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. इसमें हिंसा का मास्टरमाइंड और एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन का अध्यक्ष हयात जफर हाशमी भी शामिल है. इस बीच शनिवार को कानपुर पुलिस ने सभी 36 उपद्रवियों की लिस्ट जारी कर दी है.
बता दें कि पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. हिंसा में शुक्रवार को 40 लोग घायल हो गए थे. इस वक्त शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. कानुपर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा के मुताबिक, अब तक 24 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. इसके साथ उन्होंने कहा कि कानपुर हिंसा में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. वहीं, इन सभी के बैंक खातों का विश्लेषण किया जाएगा कि कहीं यह PFI या अन्य किसी संस्था से सम्बंधित तो नहीं है, इसकी जांच कराई जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक तीन एफआईआर हुई हैं. जबकि 36 लोगों की पहचान हो चुकी है.
लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
1.जफर हयात हाशमी2.एहितशाम कबाड़ी3.जीशान4.आकिब5.निजाम कुरैशी6.आदिल7.इमरान कालिया8.शहरयान
9.युसूफ मंसूरी10.आमिर जावेद अंसारी11.मुदस्सिर12.मोहम्मद आजाद13.जीशान एवेंजर14.अब्दुल सकील15.इरफान चड्डी16. शेरा
17.सफी18.अरफित
19.इसराईल20. अकील खिचड़ी21.अदनान
22.परवेज उर्फ चिक्कन23.शादाब
24. इसरत अली25.मोहम्मद राशिद26.अलीशान27. नासिर28. आशिक अली29.मोहम्मद आकिब30.मोहम्मद साजिद31.अनस32.शाहिद
33.बिलाल
34.हाजी मोहम्मद नासिर35.हबीब36. रहमान