उर्फी जावेद का लुक देख स्ट्रीट बॉयज करने लगे ऐसे रिएक्ट
सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद के नये लुक्स का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं, हर किसी को इस बात की एक्साइटमेंट रहती है कि इस बारक उर्फी क्या नया एक्सपेरिमेंट करके सामने आएंगी, हर दिन उनका नया लुक लोगों को हैरान करता है, एक ऐसा ही लेटेस्ट लुक एक्ट्रेस का सामने आया है, इस बार उर्फी अपने बदन पर सितारे लपेटे दिखाई दे रही है।
एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई में आउटिंग करने के लिये निकली, इस दौरान उर्फी के वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, इसमें साफ दिख रहा है कि उर्फी जावेद को देखने के बाद कुछ स्ट्रीट बॉयज ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं कि ये टॉक आफ द टाउन बना हुआ है, वीडियो में लोगों की नजरें उर्फी से ज्यादा इन लड़कों की हरकतों पर है।
इस वीडियो में आप खुद भी देख सकते हैं कि उर्फी जावेद जहां अपने बोल्ड लुक में उन्हें स्पॉट करने वाले पैपराजी को पोज दे रही है, तो वहीं कुछ दूरी पर खड़े लड़के उन्हें निहारते और मुस्कुराते दिखाई दे रहे है, लड़कों का रिएक्शन हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है, वीडियो देखने के बाद साफ है कि उर्फी जब भी बोल्ड अंदाज में घर से निकलती है, तो लोगों की नजरें उनसे हटने का नाम ही नहीं लेती है।
उर्फी के लुक की बात करें, तो उन्होने मिनी स्कर्ट के साथ ब्रा पहना है, इसके साथ ही उर्फी ने अपने इस लुक को ओवरकोट के साथ टीम अप किया है, इस दौरान उर्फी ने अपनी ड्रेस के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होने अपनी ये ड्रेस खुद तैयार की है, इसमें एक-एक सितारी उन्होने और उनकी टीम ने हाथों से सूई धागे की मदद से जड़ा है।