निराला बाबा संग इंटिमेट सीन्स पर ईशा गुप्ता का बड़ा बयान, “मैं कोई पहली बार नहीं …”
‘आश्रम 3’ वेब सीरीज में ईशा गुप्ता की बोल्डनेस के जमकर चर्चे हो रहे हैं । ईशा के बाबा निराला के साथ शूट इंटिमेट सीन फैंस को क्रेजी कर रहे हैं । हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन्स को लेकर बड़ा खुलासा किया । उन्होंने बताया कि ऐसे सीन्स कैसे शूट होते हैं । ईशा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया ।
Bollywoodlife से बात करते हुए ईशा गुप्ता ने कहा- इंटिमेट सीन्स देते हुए ‘कंफर्टेबल और अनकंफर्टेबल जैसा कुछ भी नहीं है, वो भी तब जब आपने करीब 10 साल इंडस्ट्री में हो चुके हैं । लोगों को लगता है कि इस तरह से इंटीमेट सीन देने में किसी तरह की दिक्कत होती है, लेकिन ऐसा तब तक है जब तक वो आपकी लाइफ में इससे कोई दिक्कत ना हो ।
हम लोग इसे लेकर बहुत ओपन हैं । मेरे लिए भी इस तरह का सीन देना मुश्किल तब होता, अगर मैं पहली बार इस तरह का शूट कर रही होती । लेकिन जब आप किसी बेहतरीन एक्टर के साथ इस तरह का सीन कर रहे हो तो कोई भी दिक्कत नहीं होती है। इसलिए मुझे लगता है कि ये इंटीमेसी को लेकर नहीं है. ये बस इतना है कि आप इससे खुश हैं या फिर नहीं।’
‘आश्रम 3’ वेब सीरीज में ईशा गुप्ता बाबा की भक्त सोनिया के किरदार में नजर आएंगी । सोनिया बाबा निराला की इमेज बिल्डिंग का काम करती दिखेंगी । इस वेब सीरीज के ट्रेलर के बाद से ही फैंस ईशा गुप्ता को इस वेब सीरीज में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं । ये वेब सीरीज 3 जून यानी आज से एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गई है ।