भारत की इस स्मार्ट सड़क पर सामने से गाड़ी आने पर बजने लगता है हॉर्न, सभी हो गए हैरान
भारत में कुछ सड़कें ऐसी है, जहा वाहन दुर्घटना की ज्यादा संभावना होती है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में घुमावदार मोड़ होने के कारण दो गाड़ियों की भिड़ंत होने का ज्यादा खतरा होता है। लेकिन विज्ञान दिन पर दिन काफी तरक्की कर रहा है। ऐसे में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की कुछ सड़कों पर ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिससे एक्सीडेंट से वाहन चालकों को बचाया जा सके।
भारत में कुछ जगह एक एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है। दरअसल वर्ष 2017 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम और लिओ बर्नेट ने घुमावदार सड़कों पर एक्सीडेंट की घटनाओं को कम करने के लिए एक यूनिक तरीका ढूंढा था। इसके जरिए घुमावदार सड़कों पर गाड़ियों की बजाय सड़कें ही हॉर्न बजाने लगती है। इस सिस्टम का प्रयोग करने के बाद एक्सीडेंट की घटनाओं में काफी कमी देखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले इस तकनीक का प्रयोग जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाले NH 1 पर किया गया था।
घुमावदार रास्तों पर कई बार ड्राइवर को हॉर्न बजाना याद नहीं रहता था। छोटी सी लापरवाही के कारण दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती थी। ऐसे में इस तकनीक ने काफी असरदार काम किया है।
गौरतलब है कि इस तकनीक के जरिए सड़कों के मोड़ के आसपास स्मार्ट लाइफ पोल्स लगाए गए। इससे जैसे ही कोई गाड़ी इनके पास पहुंचती तो वैसे ही सड़क हॉर्न बजाने लगती है। यानी सड़क से आवाज आने लगती है, ऐसे में दूसरी और का ड्राइवर सचेत हो जाता है, इसके कारण कोई भी भयानक हादसा टल जाता है।