रेप के आरोप में युवक को पुलिस ने भेजा जेल, ग्रामीण बोले- युवक निर्दोष है
अंबेडकर नगर: मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भदोई अतरौला जहां एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है, मामले की कवरेज करने के लिए मीडिया टीम जब उस गांव में पहुंची तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई इस संबंध में मालीपुर थाना अध्यक्ष से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम पीड़िता कि शिकायती पत्र के अनुसार ही काम करेंगे। दूसरी तरफ आरोपी के परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने बताया कि कुनाल यादव निर्दोष है। मामूली विवाद में कुनाल के ऊपर इस तरह के झूठे आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता की माता ने कहा कि अगर आरोप झूठे साबित होंगे तो हम केस वापस ले लेंगे।
बताते चलें कि रमेश यादव पुत्र जियालाल का घर है पीड़िता के घर से 50 मीटर की दूरी है पीड़िता की उम्र 15 वर्ष है, ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने घर वालों की चोरी से मोबाइल चलाती थी, और आरोपी कुनाल के घर में मोबाइल चार्ज करती थी। वह चोरी से किसी लड़के से बात करती थी, 2 जून 2022 को करीब 7:30 बजे शाम जब घर में भाभी सीता देवी व भतीजा रिकेश यादव तथा परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे,
वह मोबाइल लेने आयी तो कुनाल ने पूछा किसकी मोबाइल रोज चार्ज करती हो कुणाल ने मोबाइल छीन कर उस लड़की के परिवार वालों को बताने की कोशिश की, लड़के ने लड़की से मोबाइल छीना चाहा तब तक लड़की के शोर मचा दिया। तब तक लड़के के परिवार वाले भी इकट्ठा हो गए, वहां से जाने के बाद लड़की ने अपने घर बताई की कुनाल ने अकेले पाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया।
जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ फिर पीड़िता द्वारा शिकायती पत्र थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद मालीपुर थाने में आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।आरोपी के पिता और भाइयों ने बताया कि मामले में हम कुछ नहीं कहना चाहते बस निष्पक्ष जांच हो । समाज के सामने सच्चाई आने की जरूरत है।