अग्निपथ के विरोध पर समझाने गए अफसर की एक युवक ने की बोलती बंद, रो कर कह दी ये बड़ी बात
पानीपत। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उपजा विरोध शनिवार को पानीपत तक पहुंच गया। युवाओं ने जीटी रोड पर जुलूस निकाला। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जबकि प्रशासनिक अधिकारी उन्हें रोकने पहुंचे तो एक युवा रो पड़ा। लघु सचिवालय के अंदर एक घंटे तक प्रदर्शन होने के बाद जब एलडीएम कमल गिरधर पहुंचे तो एक युवा ने एलडीएम को कहा कि यदि आपके बच्चे होते तो आप क्या करते सर। इसके बाद युवा रोने लगा। एलडीएम ने उसे चुप करवाकर गले लगाया और कहा कि बेटा तू भी मेरा बेटा है। एलडीएम ने युवाओं को कहा कि शांति पूर्वक ज्ञापन देकर जाओ, हम सरकार तक बात पहुंचाएंगे। युवाओं को आश्वासन भी दिया कि उनके खिलाफ पर्चा नहीं दर्ज किया जाएगा।
युवाओं ने आईबी कालेज के सामने रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक जुलूस निकाला। युवा सचिवालय के सामने ही रोड पर बैठ गए। रोष जता रहे छात्रों ने कहा की वे पांच साल से सेना की तैयारी कर रहे हैं। साल 2020 से कोई भर्ती नहीं हो रही है। अब नई नीति लागू की जा रही है। चार साल बाद हम क्या करेंगे। यह नीति लागू नहीं होनी चाहिए, इसलिए हम विरोध कर रहे हैं। वहीँ आईबी कॉलेज के पास सैकड़ों की संख्या में पुलिस ने युवाओं को घेर लिया और उनके पीछे पीछे चलते रहे। पुलिस ने युवाओं को कई बार सड़क के एक किनारे चलने के आदेश भी दिए। युवाओं के पैदल मार्च के पीछे हरियाणा पुलिस की दंगा रोधक बड़ी गाड़ी चलती रही। जिससे प्रदर्शन करने पर युवाओं को हिरासत में ले सकें।
जैसे ही लघु सचिवालय के सामने युवाओं का पैदल मार्च पहुंचा तो पुलिस ने पहले युवाओं को अंदर जाने से रोका। इसके बाद युवा प्रदर्शन करने लगे। डीएसपी संदीप के आदेश पर युवाओं को खुद पुलिस हाथ पकड़कर अंदर ले जाने लगी। इससे युवा डर गए और इधर उधर होने लगे।
युवाओं को डर हो गया कि कहीं पुलिस उन्हें अंदर ले जाकर लाठीचार्ज न कर दे। अंदर ले जाने के बाद जिन युवाओं ने रूमाल, मास्क व परना बांधा था उन्हें उतरवाकर उनका नाम और पता पूछा गया और उनके फोन जमा करवाए गए। नाम पता लिखवाने के बाद उनका फोन वापस दिया गया। इसके बाद सभी युवाओं को हाथ पकड़कर पुलिस नाम लिखवाने लगी तो आधे युवा दूसरे गेट से भाग गए।
इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट रहे। लघु सचिवालय में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे ताकि प्रदर्शनकारी युवक उपद्रव न कर सकें। युवा मांग कर रहे थे कि अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और स्थाई भर्ती की जाए। उनका कहना था कि चार-छह साल बाद युवा जब स्कीम से बाहर होकर बेरोजगार के रूप में घर पहुंचेंगे। दूसरी नौकरी नहीं मिली तो अपराध का रास्ता अपनाएंगे।
पानीपत में जहां अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है वहीं, युवा मोर्चा ने समर्थन किया है। अग्निपथ भर्ती योजना के समर्थन में पानीपत लघु सचिवालय में युवा मोर्चा पानीपत टीम व स्थानीय युवाओं ने जिलाध्यक्ष बलविंद्र सिंह आर्य के नेतृत्व में उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही युवाओं से आह्वान किया कि युवा किसी भी बहकावे में न आएं। महामंत्री कपिल राणा ने कहा की अग्निपथ योजना देश सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान देगी। महामंत्री राहुल गाबा ने आगजनी न करने का आह्वान। किया। इस अवसर पर अत्तर सिंह, नीरज बिंझोल, काकू मालिक, जसविंद्र चहल, मनोज बठला, मंथन शर्मा, अशोक भूषण, श्री चंद कार्यकर्ता मौजूद रहे।