दिल्ली में बगैर हेलमेट स्कूटी पर घूम रही थी लड़कियां, ट्रैफिक इंस्पेक्टर के चालान काटने पर की मारपीट
राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के एक इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल यह मामला दिवाली मोड इलाके का है। यातायात पुलिस के एक इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के साथ 2 महिलाओं तथा कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट की गई। यातायात पुलिसकर्मी के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने 2 महिलाओं समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए सूचना दी गई कि घायल इंस्पेक्टर का बयान ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई इस मामले में शुरू कर दी गई है। बता दें कि राजेंद्र सिंह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के चिंताजनक पार्ट के बतौर टीआई तैनात है। बुधवार के दिन जब वे अपने सहकर्मी के साथ देवली रोड पर ट्रैफिक जाम को खुलवा रहे थे इसी दौरान ट्रैफिक हवलदार ने एक गलत दिशा से आ रही स्कूटी को रोका। क्योंकि स्कूटी सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था और साथ ही उसके साथ दो लड़कियां भी बैठी थी।
हवलदार ने उनका चालान काटा तो स्कूटी चालक और युवतियों ने हवलदार के साथ बहस करनी शुरू कर दी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने जो मैच सूचित किया तो उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। ऐसा आरोप है कि आरोपियों ने तीन अन्य लोगों को मारपीट के लिए मौके पर बुला लिया और एक ट्रैफिक कर्मी की वर्दी फाड़ दी और वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन लोग इंस्पेक्टर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।