लोकसभा उपचुनावः आजमगढ़ से डिंपल यादव की चर्चा पर लगा विराम, अब सुशील आनंद का नाम आया सामने
लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव के नाम पर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है. वहीं अब सुशील आनंद का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा उपचुनाव में सुशील आनंद को जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि सुशील आनंद पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. बिहारी बाबू के बेटे हैं. सुशील को मैदान में उतारने के पीछे राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सपा दलित कार्ड खेल कर अपने किले को बचाने की रणनीति अपना रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले बसपा के शाह आलम गुड्डू जमाली लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर चुके हैं, वहीं बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है. बीजेपी की तरफ से दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम सबसे आगे चल रहा है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी बैठक के दौरान डिंपल यादव के नाम पर लगभग मुहर लग चुकी थी. सूत्रों का कहना था कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव डिंपल यादव के आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव लड़ने की जल्द ही घोषणा भी कर सकते हैं. लेकिन पांच दिन के अंदर ही उनके नाम की चर्चा पर विराम लग गया है. अब सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव जल्द ही सुशील आनंद के नाम की घोषणा कर सकते हैं. ऐसे में अखिलेश यादव बड़ा दलित कार्ड खेल कर आजमगढ़ का अपना किला बचाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि आजमगढ़ और रामपुर की लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान के छोड़ने की वजह से खाली हुई है. विधानसभा चुनाव में करहल से विधायक चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की सीट छोड़ दी थी. आजम खान ने भी विधायक बनने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.