प्रेमी ने प्रेमिका को जंगल में मिलने बुलाया फिर रेप के बाद दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या
झारखंड के दुमका जिले के विश्वविद्यालय ओपी अंतर्गत चांदोपानी के मटिहारी टोला की 28 वर्षीय महिला की जान उसके प्रेमी ने ही ले ली. बताया जाता है कि पड़ोस के जिस प्रेमी के लिए उसने घर छोड़ा, उसी ने अपने साथी की मदद से महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया. जंगल में महिला के साथ तीन रात बिताने वाले प्रेमी फिलिमन हेम्ब्रम व साथी बाबूधन टुडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. दोनों पर हत्या के साथ अब दुष्कर्म का भी केस चलेगा.
दरअसल चार साल के बेटे और एक साल की बेटी की मां को पड़ोस में रहने वाले फिलिमन से प्यार हो गया. दो साल से दोनों के बीच प्रेम चल रहा था. महिला लगातार प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी. 28 मई को प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका को मिलने के बहाने जंगल में बुलाया. प्रेमिका भी दोनों बच्चों को छोड़कर चली गई. जंगल में प्रेमी और उसके साथी ने तीन दिन तक दुष्कर्म किया.
30 मई की सुबह महिला ने प्रेमी से कहा कि इतने दिन जंगल में रहने के बाद अगर वह घर गई तो पति उसे नहीं छोड़ेगा. दोनों में किसी एक को उसके साथ शादी करना होगा. प्रेमी को लगा कि अगर शादी नहीं की तो महिला घर जाकर उनका सारा भेद खोल देगी. इसलिए दोनों ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया.
मंगलवार को मुफस्सिल थाना परिसर में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, निरीक्षक उमेश राम और थाना प्रभारी सुजीत उरांव ने घटना के बारे में विस्तार से बताया. वहीं मामले में एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा ने बताया कि प्रेम प्रसंग में ही प्रेमी और उसके साथी ने महिला की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. अभी दोनों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आगे दुष्कर्म की धारा जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.