बोलेरो पर स्कूटर का नंबर लिखवाकर खंड शिक्षा अधिकारी को कार का मजा लेना पड़ा मंहगा
सिद्धार्थनगर जिले में एक अधिकारी का ऐसा कारनामा पकड़ में आया है कि जो सुन रहा है वो हैरान है. बोलेरो गाड़ी में शान से घूमने वाले एक अधिकारी को जब पुलिस ने पकड़ा और गाड़ी के कागजात मांगे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार बोलेरो को पुलिसकर्मियों ने चैकिंग के दौरान रोका इस दौरान गाड़ी के नंबर जांचने पर वे चौंक गए. बोलेरो पर जो नंबर लिखे हुए थे वो एक स्कूटर पर रजिस्टर्ड थे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जब गाड़ी के पेपर दिखाने को बोला तो ये भी अधिकारी के पास नहीं थे.
ये अधिकारी थे डुमरियागंज के खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर विक्रम पांडेय, जो बड़ी ही शान से इस गाड़ी में चलते थे और बड़े-बड़े अक्षरों में गाड़ी पर बीईओ भी लिखवा रखा था. केवल नंबर का ही फर्जीवाड़ा गाड़ी में नहीं मिला बल्कि गाड़ी के इंजन नंबर और चसी नंबर से भी छेड़छाड़ की गई थी. गाड़ी पर UP51 F5847 नंबर लिखा हुआ था जो कि एक स्कूटर का बताया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार कई बार पांडेय को पुलिस चैकिंग के दौरान रोका गया और गाड़ी के संबंध में पूछताछ की गई लेकिन वो हर बार अपनी धौंस दिखाकर बच जाया करता था लेकिन इस बार जब चैकिंग के दौरान पुलिस ने सख्ती से गाड़ी के कागजात मांगे तो वो फंस गया. उसके पास न तो गाड़ी के कागजात थे और न ही स्कूटर का नंबर लगा कर गाड़ी चलाने को लेकर कोई जवाब.
पुलिस ने बताया कि इस गाड़ी को लेकर कई बार सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ही इसको पकड़ा गया और चैकिंग की गई. वाहन खंड शिक्षा अधिकारी का है. वो गाड़ी के कागजात भी नहीं दिखा सका और इंजन नंबर व चेसी नंबर भी टेंपर्ड मिला है. अब गाड़ी के संबंध में आरटीओ विभाग से जानकारी मांगी गई है. अधिकारी के खिलाफ धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.