नौकर के साथ पत्नी के थे अवैध संबध, दुबई से लौटा पति बन रहा था रास्ते का रोड़ा तो कर दी हत्या
हरियाणा के यमुनानगर में फरवरी माह में दुबई से लौटे पवन की 6 मार्च को हत्या कर दी गई, 8 मार्च को पवन का क्षत-विक्षत शव मिला जिसे देख परिजनों का दिल दहल उठा. अब करीब 3 महीने बाद इस केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, और एक हत्यारे को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसका खुलासा तीन महीने बाद हुआ है, पुलिस इसे ब्लाइंड मर्डर मान रही थी और सूत्र मिल नहीं रहा था. ऐसे में आरोपी का फोन बंद आ रहा था, जिस कारण पुलिस को संदेह हुआ.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हत्यारा खेतों में नौकर का काम करता है, और उसके मृतक की पत्नी के साथ नाजायज संबध थे. पवन दुबई से लौटा तो अवैध संबधों में बाधक बनने लगा इसी कारण नौकर ने कुल्हाड़ी से पवन की हत्या को अंजाम दे दिया.
यह मामला पहले दिन से पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर था, परिजनों को ना तो किसी पर शक था और ना ही किसी से रंजिश की बात सामने आई थी. मगर खेतों में काम करने वाला नौकर नंदकिशोर उर्फ अमन वारदात के बाद से गायब था, उसका फोन भी बंद था जिसके चलते पुलिस ने उसे शक के दायरे में रख लिया. अब पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नंदकिशोर गुपचुप तरीके से गांव में पहुंचा है, और अपना कोई सामन लेकर वापस फरार होने की फिराक में है.
फिर क्या था पुलिस ने उसे घेर कर काबू कर लिया, और पूछताछ में नौकर ने तोते की तरह हत्या का यह सारा राज़ भी उगल दिया. नंदकिशोर मूल रूप से झारखंड के जिला देवघर के गांव गढमचंद खपारा का रहने वाला है.
गांव रतनगढ़ निवासी पवन कुमार दुबई में नौकरी करता था, और वह एक फरवरी को भारत लौटा था। 6 मार्च को पवन अपने निर्माणाधीन घर के लिए मिट्टी लेने घर से निकला, जब काफी समय तक वह वापस घर नही लौटा तो परिवार ने उसे ढूंढने का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, ठीक दो दिन बाद 8 मार्च को पुलिस को पवन का शव शमशान घाट के पास जंगल में मिला.
शव का चेहरा जानवरों ने नोच खाया था. पूछताछ के दौरान नंदकिशोर ने पुलिस को बताया कि जब पवन की पत्नी चारा लेने के लिए जंगल में जाती थी, तो उसने उसके साथ जान-पहचान बना ली. वह उसके घर भी आने जाने लगा, जब पवन दुबई से लौटा तब भी वह उनके घर आता जाता रहा. घर के निर्माण कार्य में भी वह हाथ बंटा देता था, इसी दौरान पवन को उस पर शक हो गया और उसने उसे गालियां देकर भगा दिया. तब से वह पवन की पत्नी से नहीं मिल पा रहा था, अवैध संबंधों में बाधक बनने पर वह रंजिश रखने लगा और उसने हत्या की योजना बना डाली.