अदीला को हुआ फातिमा से प्यार, परिवार बना दुश्मन, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
केरल की रहने वाली अदीला नसरीन और फातिमा नूरा का मामला सुर्खियों में हैं । दरअसल, दोनों समलैंगिक हैं, एक दूसरे से प्यार करती हैं । दोनों साथ में रहना चाहती हैं लेकिन परिवार जान का दुश्मन बना हुआ है । ऐसे में दोनों के लिए कोर्ट से राहत भरी खबर आई है । हाईकोर्ट ने दोनों के मामले में ऐसा फैसला सुनाया है जो नजीर बन गया है ।
केरल हाईकोर्ट ने दोनों को साथ रहने की इजाजत दी है । लेकिन अदिला और फातिमा को अपने घरवालों का डर सता रहा है । आदिला का कहना है कि हमारे परिवार के लोग अब भी हमें धमका रहे हैं । न्यूज एजेंसी से बात करते हुए 22 साल की अदिला नसरीन ने कहा कि इस केस में हमें LGBTQ समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिला । उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह कठिन दौर था, जिसने हमें भावनात्मक रूप से थका दिया । लेकिन केरल हाईकोर्ट के फैसले से हमें राहत जरूर मिली है, लेकिन पूरी आजादी नहीं ।
अदिला के मुताबिक केरल हाईकोर्ट के आदेश से, हम खुश और स्वतंत्र हैं । लेकिन पूरी तरह से आजाद नहीं महसूस कर रहे, क्योंकि हमारे घरवाले अब भी हमें धमका रहे हैं । अदिला ने पिछले हफ्ते यह भी आरोप लगाया था कि उनकी पार्टनर फातिमा को उनके घरवालों ने बंधक बना लिया । इसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी । दोनों की मुलाकात सऊदी अरब में हुई थी । बाद में उन्होंने साथ रहने का फैसला कर लिया । लेकिन परिजनों ने उनके इस रिश्ते का विरोध किया, और धमकियां दीं । लेकिन दोनों अपने फैसले पर अडिग रहीं ।
अदिला ने बताया कि 9 मई को वो कोझीकोड पहुंची और फातिमा से मिली । कुछ दिनों तक दोनों यहां एक शेल्टर होम में रहे । लेकिन घरवाले जब उनतक जा पहुंचे तो मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया । अदिला और फातिमा के घरवाले उन्हें जबरन अपने-अपने घर लेकर चले गए । इसके बाद उन्होंने कोर्ट केस किया । बीते मंगलवार को कोर्ट ने समलैंगिक जोड़े आदिला नसरीन और फातिमा नूरा को एक साथ रहने की अनुमति दे दी । केस में LGBTQ समुदाय के लोगों ने आदिला और फातिमा की मदद की ।