पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से कैदी फरार, किया ऐसा काम जानकर हैरान होंगे आप
सोनीपत। जिला अस्पताल में भर्ती कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वह पुलिस की रायफल भी ले गया। कैदी आरके कालोनी का रहने वाला अंकित उर्फ पप्पी है। उसको टावर से तार चोरी करने के आरोप में मुरथल थाना पुलिस ने 24 जून को जेल भेजा था। वह आटो चालक था और ड्रग एडिक्ट था। पुलिस और सीआइए की टीम उसकी तलाश में छापामारी कर रहे हैं। सीआइए-वन और सीआइए-टू की टीम के साथ ही सेक्टर-27 थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जिले के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
मुरथल थाना क्षेत्र में एक टावर से 22 जून को तार चोरी किया गया था। उसमें सीसीटीवी में एक आटो का नंबर रिकार्ड हुआ था। पुलिस ने आटो नंबर के आधार पर मुरथल की आरके कालोनी के अंकित उर्फ पप्पी पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार किया था। उससे चोरी किया गया तार बरामद करके 24 जून को जेल भेज दिया गया था।
जेल में उसको लगातार दौरे (एपिलेप्सी) पड़ रहे थे। जेल अस्पताल में उपचार के बाद उसको 27 जून को सिविल अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां पर भी उसको लगातार दौरे पड़ रहे थे। चिकित्सक ने बताया कि वह नशा करने का आदि था। जेल में नशा नहीं मिलने के कारण उसको दौरे पड़ रहे थे। उसका बृहस्पतिवार दोपहर को सीटी-स्कैन किया जाना था।
उसकी सुरक्षा में सेस्टर-27 थाना की गारद लगाई गई थी। दोपहर में करीब एक बजे सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपना हथियार अंकित के पास छोड़कर कहीं पर चला गया। इस दौरान अंकित उसकी रायफल लेकर भाग गया। हालांकि सुरक्षाकर्मी का कहना है कि वह हथकड़ी और बेड़ी खोलकर फरार हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।